हल्द्वानी ब्रेकिंग : वन कर्मियों पर हमला, छीनाछपटी, गाली गलौज, 04 गिरफ्तार

👉 चलाते हैं घोड़ा बुग्गी, करते हैं खनन का कारोबार सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी गौला नदी से रेता चोरी कर रहे आरोपियों को रोकने गई वन…

पड़ोसी पर हमला

👉 चलाते हैं घोड़ा बुग्गी, करते हैं खनन का कारोबार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

गौला नदी से रेता चोरी कर रहे आरोपियों को रोकने गई वन कर्मियों की टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। कर्मियों के साथ जोर-जबरदस्ती, छीनाछपटी, गाली गलौज व मारपीट की गई। दबंकों के तेवर देख वन कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद अब पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 23 सितंबर, 2022 को वादी डिकर राम (उपराजिक, गौला वन क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी) द्वारा थाना बनभूलपुरा आकर एक तहरीर दी गयी। जिसमें बताया गया था कि 23 सितंबर को प्रातः समय लगभग 03.45 बजे राजकीय वाहन यूके-04ए-0235 से वह लोग अपने हमराही साथियों/वन विभाग की टीम के साथ बागजाला बीट, इन्द्रानगर क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान इन्द्रानगर फाटक पर कुछ लोग उन्हें नदी से अवैध खनन करते मिले। जिस पर टीम ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वह हमलावर हो गये।

तहरीर में आरोप लगाया गया था कि घोड़ा बुग्गी स्वामी मुसीर पुत्र नजीर मुल्ला, शिवान पुत्र अबरार, गुलफाम पुत्र तस्लीम, नईम पुत्र अजीज, गुलफाम पुत्र लल्ला, अमरअली पुत्र मुन्ना निवासीगण- इन्द्रानगर रेलवे फाटक (इन्द्रानगर ठोकर ) हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा अपने अन्य 6-7 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अभद्रता की गई। उन पर आरक्षी वन क्षेत्र गौला नदी से रेता चोरी करने, राजकार्य में बाधा डालने व राजकीय कर्मियो के साथ जोर-जबरदस्ती, छीनाछपटी, गाली गलौज करने के सम्बन्ध में आरोप लगाये गये थे।

उक्त तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में मुकदमा धारा-147/149/186/332/341/353/504 आईपीसी व 26(1) (छ) भारतीय वन अधिनियम 1927 बनाम मुसीर आदि पंजीकृत किया गया। जिसके बाद एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्तों को निर्देशित किया गया। आदेश के अनुपालन में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम, जिसमें उनि विरेन्द्र चंद्र मय हमराही कानि. हरीश रावत, इमदाद हुसैन द्वारा मुखबिर सूचना पर इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी –

  1. गुलफाम पुत्र तस्लीम निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड नंबर-30 थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19 बर्ष
  2. अमर अली पुत्र मो. अबीब निवासी इन्द्रानगर फाटक के पास वार्ड नंबर-33 बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-19
  3. शिवान पुत्र अबरार निवासी इन्द्रानगर बर्षाती वार्ड नंबर-30 बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-20 बर्ष
  4. मुसीर अहमद पुत्र नजीर अहमद निवासी नूरी मस्जिद के पास वार्ड नंबर-30 बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र-23 बर्ष

पुलिस के अनुसार आरोपी शिवान उपरोक्त पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में पूर्व जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कोतवाल नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक विरेन्द्र चंद, कांस्टेबल इमदाद हुसैन व कांस्टेल हरीश रावत थाना बनभूलपुरा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *