Haldwani : आर्थिक तंगी बनी चोरी का कारण, पति-पत्नी बन बैठे कार चोर – पढ़े दिलचस्प स्टोरी

हल्द्वानी। शहर में बढ़ रही लगातार वाहन चोरी को लेकर पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है, वहीं पुलिस ने बनभूलपुरा और हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में…

हल्द्वानी। शहर में बढ़ रही लगातार वाहन चोरी को लेकर पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है, वहीं पुलिस ने बनभूलपुरा और हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें बताया गया था कि एक कार चोरी हो गई जिसके बाद पुलिस और एसओजी के सहयोग से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि, 24 फरवरी को हल्द्वानी बृज विहार कॉलोनी स्थित किराये के मकान में रहने वाले मनीष बिष्ट पुत्र इन्दर सिंह बिष्ट (मूल निवासी खूंट धामल अल्मोड़ा) ने बताया कि उसकी आई-20 कार यूके 04 एजी-2722 चोरी हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीमों ने घटना स्थल के आस-पास व हल्द्वानी क्षेत्रों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की जांच की। जिससे की पुलिस को वाहन चोरी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। आगे पढ़े…

हल्द्वानी : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने दर्ज कराया पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

जिसके बाद आज बुधवार 2 मार्च को पुलिस टीम ने गोला बाईपास चेंजिंग ग्राउंड के पास से वाहन चोरी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, पुलिस को चोरों के पास से चोरी की आई-20 कार बरामद हुई है। पकड़े गए ये दोनों चोर पति-पत्नी है।

गिरफ्तार अभियुक्त शादाब अली मुरादाबाद का निवासी है एवं मुस्कान उर्फ जारा उसकी पत्नी है। शादाब हल्द्वानी में चोरगलिया रोड के पास अपने पिता की दूध डेयरी में काम करता था। इस दौरान उसने हल्द्वानी इन्द्रानगर निवासी मुस्कान के साथ विवाह किया। आर्थिक तंगी के कारण दोनों अभियुक्त गणों ने चोरी की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। आगे पढ़े…

यूक्रेन से उत्तराखंड आने वाले छात्रों के लिए सरकार ने जारी किया नया आदेश, निशुल्क मिलेगी ये सुविधा

पुलिस टीम में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उ.नि. रविन्द्र सिंह राणा, का. मोहन जुकरिया, का. घनश्याम रौतेला, का. वंशीधर जोशी, एसओजी टीम में उ.नि. नन्दन सिह रावत एसओजी प्रभारी, का. त्रिलोक रौतेला एसओजी, का. अशोक कुमार एसओजी, का. कुन्दन कठायत एसओजी शामिल रहे।

बाइक चोरी में पकड़े गए दो चोर पुलिस गिरफ्त में

बनभूलपुरा पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा
हल्द्वानी/बनभूलपुरा। वहीं दूसरी घटना में बनभूलपुरा पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा किया। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में बनभूलपुरा द्वारा देखरेख/शान्ति व्यवस्था के दौरान मोटर साइकिल UK18D 2276 HF Deluxe रोक कर चेक किया गया, तो वाहन में बैठे व्यक्तियों ने वाहन के कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ के दौरान व्यक्तियों ने बताया गया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है। आगे पढ़े…

हल्द्वानी : यशपाल आर्य से मिलने उनके घर पहुंचे हरीश रावत, पोस्टल बैलेट पर उठाए सवाल

थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गयी तो उक्त वाहन थाना बनभूलपुरा में चोरी के अभियोग में पूर्व में पंजीकृत मु.अ.सं.-74/22 धारा 379 भादवि. से सम्बन्धित पाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर 19 वर्षीय मो. रफीक पुत्र मो. सईद निवासी ला. न. 17 लाल स्कूल के पास थाना बनभूलपुरा, 25 वर्षीय सोनू वर्मा पुत्र महेश वर्मा निवासी तुलसीनगर तेडी पुलिया पोलीशीट थाना काठगोदाम को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल बरामद की। पुलिस टीम में उ. नि. विजय कुमार, कानि. मुन्ना सिंह शामिल रहे।

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत

यहां तो गजब हो गया – दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *