हल्द्वानी ब्रेकिंग : लाखों की स्मैक के साथ पिता और पुत्र गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट| पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने 103.14 ग्राम स्मैक के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया…

हल्द्वानी ब्रेकिंग : लाखों की स्मैक के साथ पिता और पुत्र गिरफ्तार

हल्द्वानी अपडेट| पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने 103.14 ग्राम स्मैक के साथ पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया हैं। आज (मंगलवार) को एसएसपी पंकज भट्ट ने लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए तस्करों का खुलासा किया। स्मैक तस्कर को पकड़ने में बनभूलपुरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

स्मैक के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार | Father and Son Arrested With Smack

सोमवार देर रात बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान इन्द्रानगर चैक पोस्ट के पास एक ऑल्टो संख्या UK04TB-2098 को रोका गया। वाहन में पिता-पुत्र सवार थे, चेकिंग के दौरान वाहन से 103.14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाकिर हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन और साहिब पुत्र शाकिर हुसैन निवासी बनभूलपुरा बताया। पुलिस रिकॉर्ड में पता चला कि शाकिर उर्फ बबलू नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस ने थाना बनभूलपुरा में NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया हैं। पुलिस तस्करों को कोर्ट में पेश कर रही है। स्मैक की कीमत 20 लाख बताई जा रही है।

गिरफ्तारी टीम में

नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उ.नि. पंकज जोशी, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल भूपेन्द्र जेष्ठा एसओजी नैनीताल टीम, प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल कुंदन कठायत, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, का. भानु प्रताप, का. अनिल गिरी, कांस्टेबल अशोक रावत एसओजी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी एसओजी शामिल रहे। एसएसपी ने गिरफ्तारी टीम को 5000/- रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।

सीएम धामी ने की होमगार्ड जवानों के लिए चार बड़ी घोषणाएं, ‘पहल’ एप का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *