हल्द्वानी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल आज एक दिवसीय उपावास पर है। उन्होंने बताया कि उनका उपवास शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वे हल्द्वानी स्थित अपने घर पर ही हैं। गोविंद सिंह कुंजवाल ने सीएनई को बताया कि वे प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के खिलाफ एक दिवसीय भूख हड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों को सुविधाएं दिये जाने का सरकार फरमान जमीन पर उतरा ही नहीं। मजदूरों को जानवरों की तरह ट्रक में भरकर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार के दावे पूरी तरह से आई वाश करने के लिए किए जा रहे लगते हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को होम क्वारन्टीन करने के बाद स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी उन्हें देखने भी नहीं आ रहा है।