HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी न्यूज : आवाज उठाई तो नशे के कारोबारी बन गए दुश्मन,...

हल्द्वानी न्यूज : आवाज उठाई तो नशे के कारोबारी बन गए दुश्मन, अब पुलिस की शरण पहुंचे हेमंत

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने साथियों संग राजपुरा चौकी इंचार्ज से मुलाकात कर जान माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि जबसे में स्मैक, शराब, सट्टा व चरस से राजपुरा मुक्त करने के लिए मांग की है, तब से तमाम अवैध नशे के करोबारी उनसे रंजिश रखने लगे हैं।

कल रात ज्ञात लोगों ने उनके घर के बाहर गाली गलौज के साथ सीसीटीवी कैमरे में पत्थर मारकर तोड़ने का प्रयास किया। जिससे उनके परिवार में भय व्याप्त है, उन्होंने पुलिस के सामने अनहोनी की आशंका जताई है। चौकी इंचार्ज से मिलने वालों में विक्रम रन्धावा, राजा बाली, पंकज कश्यप, एडवोकेट धर्मवीर जीत सिंह व हैप्पी माहेश्वरी समेत अन्य कई लोगों ने हेमन्त साहू को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments