हल्द्वानी। राजपुरा में मचे पानी के हाहाकार के विरोध में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलसंस्थान कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। इस दौरान जलसंस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुये उन्होंने जलसस्थान की कार्यप्रणाली सवाल उठाये।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा जलसंस्थान की लापरवाही की वजह से राजपुरा की दस से पन्द्रह हजार की आबादी लॉकडाउन पानी की बूँद—बूँद को तरस रही है, छोटे—छोटे बच्चे पानी के लिए सुबह से रात तक दर दर भटक रहे हैं जबकि जलसंस्थान मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द पानी की समस्या का समाधन नहीं हुआ तो विभाग में तालाबंदी की जायेगी।

विक्रम रन्धवा व पंकज कश्यप ने कहा जब तक व्यवस्था ठीक नहीं होती जलसस्थान टैंकर से पेयजल वितरण की व्यवस्था करें। धरना देने वालों में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू, पंकज कश्यप, हैप्पी माहेश्वरी, किरन माहेश्वरी व साहिल राज शामिल थे। इस दौरान लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here