हल्द्वानी : अवैध रेता का अभिवहन, एक डम्पर सीज

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों (अवैध खनन) के विरुद्ध चलाए जा…

हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों (अवैध खनन) के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध खनन/अभिवहन में लिप्त एक डम्पर सीज किया गया।

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में आज मंगलवार शाम 5 बजे के करीब गौला रेंज की नियमित गश्त के दौरान टीम ने बरेली रोड के समीप वाहन संख्या UA04D-8837 को जांच हेतु रोका तो वाहन का चालक वाहन‌ को‌ रोड के किनारे पर खड़ा कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लगभग 100 कु. रेता लदा पाया गया। वाहन स्वामी/ चालक संभवतः रेता चोरी से अभिवहन कर रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लदे रेते के अभिवहन सम्बंधित कोई भी वैध प्रपत्र नहीं मिले। वाहन स्वामी/ चालक बिना वैद्य प्रपत्र के उपखनिज का अभिवहन कर रहे थे, जो कि भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41, 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

आईएनएस रणवीर में विस्फोट, तीन नौसैनिकों की मौत

टीम ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से रेंज परिसर गौला रेंज में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है। गश्ती टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, उप राजिक, पंकज शर्मा उप राजिक, भूपाल सिंह जीना वन दरोगा, राजेंद्र पालीवाल एंव नव नियुक्त वन‌ आरक्षी प्रशान्त, भगत सिंह मेहरा एंव शिव सिंह, भगत सिंह, हयात सिंह, हेम जोशी वाहन चालक शामिल रहे।

उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नई एसओपी जारी, ऐसे होगी बच्चों की पढ़ाई

हल्द्वानी : जेल से छूटने के बाद बदला अपना हुलिया और फिर दिया ताबड़तोड़ चोरियों को अंजाम, पढ़े शातिर प्रमोद पिद्दा की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *