हल्द्वानी। कोरोना महासंकट के समय सरकार द्वारा एक संस्थान विशेष को डेली नीड्स की वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी हेतु कार्य करने की अनुमति को लेकर आज हल्द्वानी महानगर के प्रमुख व्यापारी संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने मा. नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात कर उपरोक्त संस्थान विशेष की भांति स्थानीय व्यापारियों को भी होम डिलीवरी कार्य की अनुमति दिलवाने हेतु आग्रह किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने आये हुए व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि आप सभी की ये मांग देशकाल परिस्थिति के अनुसार अनुकूल है और इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगी।

इसी क्रम में मा. नेता प्रतिपक्ष ने तत्काल मुख्य सचिव और जिलाधिकारी नैनीताल से इस संदर्भ में फोन पर वार्ता कर शीघ्र उचित कार्यवाही की बात कही। प्रतिनिधिमंडल द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन किया गया जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष ने आये हुए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में सरदार गुरविंदर सिंह “रिक्की” (अध्यक्ष, कुमाऊँ होटल एसोसिएशन), पंकज जायसवाल (अध्यक्ष, होटल एवं रेस्ट्रोरेंट एसोसिएशन), योगेश शर्मा (अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, हल्द्वानी), विशाल विनायक और हरेंद्र सचदेवा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here