हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज पीजी का रिजल्ट घोषित – दो फेल, नौ का रिजल्ट रोका

हल्द्वानी अपडेट। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी (Government Medical College Haldwani) का एमडी व एमएस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। पीजी करने वाले…

हल्द्वानी अपडेट। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी (Government Medical College Haldwani) का एमडी व एमएस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। पीजी करने वाले 56 डाक्टरों में 2 फेल हुए हैं और 9 डाक्टरों का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है। इसमें से 21 बांडधारी डाक्टर हैं, जो दो वर्ष के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देंगे।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि कॉलेज में अलग-अलग विभागों में पीजी करने वाले 56 डाक्टरों में 24 प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के हैं। इसके अतिरिक्त 21 डाक्टर बांडधारी हैं। बाकी सीधे प्रवेश लेने वाले डाक्टर हैं। इसमें से दो डाक्टर परीक्षा क्वालिफाइ नहीं कर सके हैं। 9 डाक्टरों ने पीसीआरबी की ऑनलाइन कोर्स नहीं किया। इसलिए इनका परीक्षाफल रोक दिया गया है। जब ये डाक्टर यह कोर्स पूरा कर लेंगे तो परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा।

खबर अपडेट : नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद, इस मार्ग से करें यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *