हल्द्वानी ब्रेकिंग : चुनाव से पहले पुलिस ने बरामद की लाखों की नगदी

हल्द्वानी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रूपए की नगदी बरामद की है, काठगोदाम पुलिस ने चौकी मल्ला काठगोदाम के बैरियर में चेकिंग के दौरान…

हल्द्वानी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों रूपए की नगदी बरामद की है, काठगोदाम पुलिस ने चौकी मल्ला काठगोदाम के बैरियर में चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर की इनोवा वाहन संख्या UK04 AG-4444 हल्द्वानी की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम के द्वारा हाथ देकर रोका कर वाहन को चैक किया गया तो वाहन के डैशबोर्ड के अन्दर एक पारदर्शी पन्नी में से कुल दो लाख रुपये नगदी बरामद हुई। News WhatsApp Group Join Click Now

खबर विस्तार से…
एसएसपी पंकज भटट द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेत समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामाग्री परिवहन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

हल्द्वानी वालों को गुस्सा बहुत आता है ! दो कारों की भिड़ंत, मामला पहुंचा कोतवाली

आज शुक्रवार को हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा चौकी मल्ला काठगोदाम के बैरियर में चेकिंग के दौराना एक सफेद वाहन नंबर- यू0के-04एजी-4444 (इनोवा) हल्द्वानी की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम के द्वारा हाथ देकर रोका कर वाहन को चैक किया गया तो वाहन के डैशबोर्ड के अन्दर एक पारदर्शी पन्नी में नगदी बरामद हुई। जिसे टीम द्वारा खोलकर चैक कर गिना गया तो उसमें 500 के 240 नोट, 200 के 100 नोट व 100 रुपये के 600 नोट कुल 2,00000 (दो लाख रुपये) बरामद हुए।

बस हादसा, अपडेट : खाई में गिरी बारात की बस, दूल्हे की बुआ—भाई समेत 03 की दर्दनाक मौत

थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा बताया गया कि वाहन मालिक राजेश रावत पुत्र स्व. केसर सिंह रावत निवासी लोहरियासाल मल्ला, थाना मुखानी जिला नैनीताल से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछा गया तो वह धनराशि से सम्बन्धित कोई भी आवश्यक कागजात नही दिखा सका। उक्त बरामद धनराशि को सुरक्षा व आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सील सर्वे मोहर कर कब्जे पुलिस लिया गया व बरामद धनराशि के सम्बन्ध में अलग से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस टीम में म. उ.नि. लता खत्री, कानि. रमेश काला, कानि. रवि कुमार, शिव सिंह डांगी डिप्टी रेंजर तराई पूर्वी हल्द्वानी, दीप चन्द्र पाण्डेय वन दरोगा, राकेश कुमार हेड कलर्क डेयरी डिपारटमेन्टमय, उ.नि. विरेन्द्र चन्दर थाना चोरगलिया, म.कानि. चेतना मटियाल एसएसटी टीम मल्ला काठगोदाम, एसएसटी टीम मल्ला काठगोदाम शामिल रहे।

हल्द्वानी में शुरू हुई कोरोना से जंग, कल बंद रहेगी बाजार, 8 नए कंटेनमेंट जोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *