हल्द्वानी : लंबे समय बाद आई वो घड़ी, कल होगा नए रानीबाग पुल का शुभारंभ

हल्द्वानी| आखिरकार लंबे समय के बाद वो घड़ी आ गई जिसका पहाड़ जाने वाले सभी यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था जी हां कल 1…

हल्द्वानी| आखिरकार लंबे समय के बाद वो घड़ी आ गई जिसका पहाड़ जाने वाले सभी यात्रियों को बेसब्री से इंतजार था जी हां कल 1 सितम्बर को नए रानीबाग पुल का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान ट्रैफिक भी डाइवर्जन रहेगा। लागू ट्रैफिक प्लान नीचे दिया जा रहा है। आगे पढ़े…

जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि 1 सितम्बर (गुरूवार) को प्रातः 11:15 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राधास्वामी सत्संग मैदान खटीमा से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11:30 बजे गौलापार हेलीपैड पहुंचकर 11:45 बजे रानीबाग पुल का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद दोपहर 12:5 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक अमृतपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद धामी अपराह्न 1:30 गौलापार हेलीपैड से देहरादून को रवाना हो जायेंगे। आगे पढ़े…

आज बुधवार को सीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने रानीबाग पुल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक रामसिंह कैडा, एसएसपी पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी, एसपी हरबंश सिह, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि मदन मोहन पुण्डीर उपस्थित रहे। आगे पढ़े…

सीएम के दौरे को लेकर 1 सितम्बर को बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, देखें ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान

हल्द्वानी| कल गुरुवार 1 सितम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी दौरे पर आ रहे है, इस दौरान जनता की सुविधा तथा सुगम यात्रा के लिए नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान लागू किया है। जो इस प्रकार है।

🚗 हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे।

🚗 मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन समय 9:30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलिकोट हल्द्वानी भेजे जाएंगे।

🚗 आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा। जिन्हे कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा।

पुलिस ने सम्मानित जनता से रूट प्लान के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है।

हल्द्वानी : लखनऊ-काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *