हल्द्वानी : कुमाऊं की शान रही एचएमटी फैक्ट्री परिसर में चला बुलडोजर

हल्द्वानी। उत्तराखंड में कुमाऊं की शान रही एचएमटी फैक्ट्री का आवासीय परिसर ध्वस्त होने लगा है। यह कभी हजारों लोगों के रोजगार का माध्यम हुआ…

हल्द्वानी। उत्तराखंड में कुमाऊं की शान रही एचएमटी फैक्ट्री का आवासीय परिसर ध्वस्त होने लगा है। यह कभी हजारों लोगों के रोजगार का माध्यम हुआ करती थी। 1985 में स्थापित फैक्ट्री का 1992 तक स्वर्णिम दौर रहा। कुप्रबंधन व दूसरी वजहों से रानीबाग स्थित फैक्ट्री बाद में गर्त में जाने लगी। केंद्र सरकार ने भारी उद्योग मंत्रालय ने 2016 में फैक्ट्री को बंद करने का फैसला ले लिया।

फरवरी 2020 में केंद्र सरकार के नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रशन कारपोरेशन यानी एनबीसीसी (NBCC) को भूमि प्रबंधन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया। केंद्र के निर्णय के अनुसार एचएमटी फैक्ट्री (HMT Factory) की 33.32 एकड़ वन भूमि व 13.32 एकड़ लीज पर ली गई वन भूमि संबंधित विभागों को वापस कर दी गई। वन विभाग ने अपनी भूमि को उसी स्वरूप में लौटने के लिए लिया कहा, जिस स्वरूप में उसे दी गई थी।

ऐसे में एचएमटी प्रबंधन ने करीब 30 से अधिक आवासीय कालोनी वाले वन भूमि के परिसर को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया है। इसका जिम्मा ठेकेदार को दिया गया है। बुलडोजर शहर की पहचान रही एचएमटी को ध्वस्त करने में जुटे हैं।

Uttarakhand Board की परीक्षाएं खत्म – इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

उत्तराखंड से बड़ी खबर : उपचुनाव से पहले हटाए गए चंपावत के डीएम, सात IAS और दो PCS अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां आधे दर्जन गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों से सहम गए लोग, हड़कंप

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सड़क हादसे में बाइक चालक युवक दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *