HomeBreaking Newsबड़ी खबर : नैनीताल-भवाली मार्ग पर भारी भूस्खलन, यातायात हुआ बंद

बड़ी खबर : नैनीताल-भवाली मार्ग पर भारी भूस्खलन, यातायात हुआ बंद

नैनीताल-भवाली मार्ग भूस्खलन के कारण बंद

Ad

नैनीताल। जिले बीती देर रात हुए बारिश का असर दिखना शुरू हो गया है, आज शुक्रवार दोपहर नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर पाइंस के पास भारी भूस्खलन हो गया, जिसके चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। जिस कारण नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग पर यातायात बंद हो गया है।

जिससे पहाड़ को जाने वाला वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, फिलहाल नैनीताल से भवाली जाने वाले व भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को बाया ज्योलीकोट की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। गनीमत रही कि भूस्खलन के समय वहा पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएससी पंकज भट्ट ने मौके पर पहुंचकर भवाली-नैनीताल रोड में हुए भूस्खलन का जायजा लिया। डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को सड़क पर पड़े मलबे को तुरंत हटवाने और यातायात सुचारू करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

उत्तराखंड (दुःखद खबर) : मां के सामने ही बेटे को उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला बच्चे शव

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments