नहीं रहे उत्तराखंड के लाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, हलीकॉप्टर हादसे में मौत की पुष्टि

CNE REPORTER नई दिल्ली। कुन्नूर हलीकॉप्टर हादसे में उत्तराखंड के लाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत रावत और उसमें…

CNE REPORTER

नई दिल्ली। कुन्नूर हलीकॉप्टर हादसे में उत्तराखंड के लाल चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

ज्ञात रहे कि आज बुधवार को चेन्नई के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी, सेना के कई बड़े उच्चाधिकारी समेत कुल 13 लोग सवार थे। कुन्नूर में वेलिंगटन आर्मी सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक हेलीकॉप्टर होटल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बरामद शवों को तमिलनाडु के वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।

यह हादसा तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हुआ, जिसमें सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। भारतीय वायु सेना के बयान के अनुसार एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत (CDS), मधुलिका रावत (बिपिन रावत की पत्नी), ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, ले. कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एन के जितेंद्र कुमार, लांस नाएक विवेक कुमार, लांस नाएक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल आदि सवार थे। ज्ञात रहे कि जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।

हेलिकॉप्टर हादसे के इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पीआरडी जवानों के लिए मुख्यमंत्री धामी ने की बड़ी घोषणा

चीनी रोवर ने चांद में देखी रहस्यमयी चीज, ​एलियन की झोपड़ी दिया गया है नाम !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *