Bageshwar: हिंदू जागरण मंच ने फूंका आतंकवाद का पुतला, ज्ञापन भेजा

— कन्हैया लाल तेली की हत्या से उपजा आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरउदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े हत्या की घटना को लेकर बागेश्वर में…

— कन्हैया लाल तेली की हत्या से उपजा आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े हत्या की घटना को लेकर बागेश्वर में भी गुस्सा है। गुस्साए हिंदू जागरण मंच ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर हत्यारोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच से जुड़े लोग बुधवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वहीं सभा कर वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से लगातार सांप्रदाय विशेष के लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। कन्हैया के हत्यारोपी खुलेआम धार्मिक नारे लगा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से स्पष्ट है कि सरकार के इशारे पर कार्रवाई हो रही है। मृतक ने पुलिस से पहले ही सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सरकार ने उसकी अनसुनी की। इसकी का नतीजा है कि घटना हो गई। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी, मनीष पांडे, रोहित पंत, बबलू जोशी, विजय परिहार, नितिन जोशी, मनोज ओली, आदर्श कठायत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *