हिस्ट्रीशीटर आशु खान गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर शानू खान का भाई आशु खान भी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

ANTF पुलिस टीम के द्वारा आज रामनगर क्षेत्र में 88 अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ अपराध की दुनिया में सक्रिय आशु खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार वह इनामी हिस्ट्रीशीटर शानू खान का भाई है। इसकी लंबे समय से तलाश थी।

मिली जानकारी के अनुसार आज गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस टीम गठित हुई। जिसमें उपनिरीक्षक अनीस अहमद, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, कॉन्स्टेबल गगन भंडारी, कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह, कॉन्स्टेबल संजय सिंह शामिल थे। टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक आरोपी को नशे के इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी पहचान आशु खान के रूप में हुई।

यह थी पूरी कहानी

दरअसल, विगत कुछ समय से आशु खान पुत्र रईस अहमद उर्फ पुनना निवासी नई बस्ती गुलरघाटी रामनगर द्वारा नशे का कारोबार करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनीस अहमद, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, गगन भंडारी, विजेंदर सिंह, संजय सिंह के द्वारा पतारसी, सुरागरसी प्रारंभ की गई तो आशु खान को आज 88 अवैध नशीले इंजेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में मुकदमा धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनीस अहमद, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, कॉन्स्टेबल गगन भंडारी, विजेंदर सिंह, कॉन्स्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।

चोर रिक्शेवाला गिरफ्तार, हल्द्वानी में बैग ले हुआ था फरार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here