Almora: जिला जेल पहुंची होम्योपैथिक महकमे की टीम, कैंप लगा

— डा. अनीता जगूड़ी ने जांचा 59 कैदियों का स्वास्थ्य— रोगियों को उपचार के लिए मुफ्त दीं होम्योपैथिक दवाएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: होम्योपैथिक महकमे की…

— डा. अनीता जगूड़ी ने जांचा 59 कैदियों का स्वास्थ्य
— रोगियों को उपचार के लिए मुफ्त दीं होम्योपैथिक दवाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: होम्योपैथिक महकमे की टीम आज जिला जेल अल्मोड़ा पहुंची और वहां जेल अधीक्षक जयंत पांगती की अध्यक्षता में होम्योपैथिक आउटरीच कैंप लगा। जहां होम्योपैथिक की आरसीएच विंग अल्मोड़ा की चिकित्सक डा. अनीता जगूड़ी ने 59 कैदियों का स्वास्थ्य जांचा और उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को सुनकर होम्योपैथिक उपचार दिया।

यह स्वास्थ्य शिविर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. बीना बरगली के निर्देश पर आयोजित किया गया। जिसमें आरसीएच विंग अल्मोड़ा की डॉ. अनीता जगूड़ी ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न परेशानियों से ग्रसित कुल 59 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें नि:शुल्क होम्योपैथिक उपचार प्रदान किया। डा. अनीता जगूड़ी ने बताया कि कई कैदियों में उच्च रक्तचाप, त्वचा विकार, सिर दर्द, अनिंद्रा, डिप्रेशन, भूख नहीं लगने जैसी परेशानियां पाई गई। इसके अलावा कुछ में तनाव व पेट संबंधी रोग पाए गए जबकि कुछ महिला कैदियों में मासिक धर्म संबंधी विकार व श्वेत प्रदर जैसी समस्याएं पाई गई। जिन्हें उपचार के लिए नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गई। शिविर में जेल अधीक्षक जयंत पांगती व जेल के स्टाफ ने सहयोग ​दिया जबकि मरीजों के उपचार में डा. विनीता टम्टा व डा. नेहा खंपा ने भी सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *