बागेश्वर: पहली बार मतदाता बने युवा सीडीओ के हाथों सम्मानित

— मतदाता गीत ‘मैं भारत हूं’ लांच, लोगों को दिलाई शपथ सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला कार्यालय में…


— मतदाता गीत ‘मैं भारत हूं’ लांच, लोगों को दिलाई शपथ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला कार्यालय में प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत 18 वर्ष के 10 युवा मतदाताओं को प्रभारी जिलाधिकारी हरगिरि व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप संजय सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियत प्रतिज्ञा दिलाई व मतदाता गीत ‘मैं भारत हूं’ लांच किया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और मतदान हमारा मौलिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हम सरकार के चयन प्रक्रिया में भागीदार बनते हैं तथा लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को और सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए एवं लोगों को इसके लिए जागरूक भी करना चाहिए। मतदान लोकतंत्र की ताकत है, इस बार मतदाता दिवस की थी ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सुगमता से मतदाता को मतदान बूथ पर पहुंचने व निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा स्वीप के माध्यम जागरूकता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने नए युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में शामिल होने के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। नोडल अधिकारी स्वीप संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्यक करें, ताकि एक स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकें।

इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप ने नए युवा मतदाता प्रियम कुमार, गौरव कुमार, राहुल यादव, मनीषा, प्रेरित पांडे, अजय कुमार, अंकित धपोला, तानिया, हिमांशु कुमार, अक्षय नेगी व उत्कृष्ण कार्य करने वाले बीएलओ मोहनी पर्वतीय, हेमा काण्डपाल, आशा भट्ट व तुलसी देवी एवं निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचकीय शिक्षा, जागरूकता एवं दिव्यांग वृद्ध मतदाताओं को निर्वाचकीय प्रक्रिया में भाग लेने को किए गए प्रयासों के लिए निर्वाचकीय साक्षरता क्लब (इएलसी), रेडक्रास सोसाइटी, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, नोडल अधिकारी दिव्यांग/समाज कल्याण अधिकारी के साथ ही जिला युवा आइकॉन विशाखा शाह व जिला आइकॉन वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा को सम्मानित किया गया। मतदाता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता व क्रांस कंट्री दौड के विजेता प्रतिभागियों के साथ ही स्वीप टीम के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया। मतदाता दिवस पर प्रातः साईकिल रैली भी आयोजित की गयी।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी. आर्या, चेयरमेन रेड क्रॉस सोसाइटी संजय शाह जगाती,उमेश जोशी, दीप जोशी, ललित जोशी, प्रदीप जोशी, जगदीश जोशी, रमेश पर्वतीय, दीपक पाठक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *