किच्छा न्यूज : जिले में खून की कमी हुई तो भाजयुमो ने ऐसे निभाया मानव धर्म

किच्छा । जिले में मरीजों के उपचार में रक्त की कमी होने की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुमाऊं संयोजक विवेक…

किच्छा । जिले में मरीजों के उपचार में रक्त की कमी होने की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुमाऊं संयोजक विवेक दीप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ब्लड बैंक रुद्रपुर के चिकित्सकों की टीम के सहयोग से शिविर का आयोजन किया । इस दौरान शिविर में करीब 67 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव जीवन की सुरक्षा में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। शिविर की सफलता पर भाजयुमो नेता विवेक दीप सिंह ने सभी युवाओं का आभार जताया । भाजयुमो नेता विवेक दीप सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के बीच स्वास्थ्य विभाग में रक्त की कमी होने के कारण चिकित्सकों को मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं को आगे आकर मानव जीवन की रक्षा के लिए अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान शिविर में 59 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा , युवा समाजसेवी अजय तिवारी , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री गुंजन सुखीजा , धीरेंद्र प्रताप सिंह , शुभम तिवारी , अवधेश सिंह , रोहित शर्मा , मयंक चौहान आदि मौजूद थे।

सीएनई मीडिया हाउस की दैनिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अब हर रोज घर बैठे जीतो में आज के सवाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *