कोरोना का संकेत : यही हाल रहा तो इन चार जनपदों में कोरोना के शिकार बनेंगे ज्यादा

हल्द्वानी। उत्तराखंड के चार मुख्य शहरों में कोरोना जिस तरह से दम दिखा रहा है उससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के सामने नई…

हल्द्वानी। उत्तराखंड के चार मुख्य शहरों में कोरोना जिस तरह से दम दिखा रहा है उससे आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग के सामने नई चुनौतियां दिखाई पड़ रही है। दरअसल पुराने कोरोना रोगियों के संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले लोगों की अच्छी खासी संख्या कुछ दिनों से इन जनपदों में सामने आ रही है। हालांकि आज उधमसिंह नगर में कुल एक ही कोरोना संक्रमित मिला। लेकिन आज हरिद्वार में मिले 101 नए मामलों में आधे से ज्यादा यानि 65 लोग पुराने रोगियों के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए। इसी प्रकार नैनीताल जिले में आज मिले 47 नए कोरोना संक्रमितों में भी लगभग आधे यानि 23 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए। देहरादून में हालात और भी खराब हैं यहां आज मिले 38 मामलों में आधे से ज्यादा यानी 24 लोग कोरोना के पुराने मरीजों के संपर्क में आकर ही संक्रमित हुए।
आज प्रदेश में कुल चार कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा जिनमें से दो ने हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में दम तोड़ा। इनमें 64 साल की एक वृद्धा और 35 साल का एक युवक शामिल है। एम्स और मेडिकल कालेज देहरादून में कोरोना संक्रमित एक एक मरीज ने आखिरी सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *