HomeUttarakhandAlmoraअगर आप बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए है ये...

अगर आप बीएसएनएल के लैंडलाइन उपभोक्ता हैं, तो आपके लिए है ये स्कीम

— अल्मोड़ा एक्सचेंज से उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त आफर, मिलेंगे कई लाभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बीएसएनएल ने अल्मोड़ा एक्सचेंज से जुड़े उपभोक्ताओं को अपने लैंडलाइन फोन को फाइवर सर्विस में परिवर्तित करने का ताजा आफर दिया है। खास बात ये है कि यह परिवर्तन की प्रक्रिया मुफ्त होगी यानी इसके लिए उपभोक्ता को कोई चार्ज नहीं देना होगा। फाइवर सेवा से जुड़ने के कई नये लाभ लैंडलाइन फोन उपभोक्ता को मिलेंगे और फोन नंबर पुराना ही रहेगा।

दरअसल, अल्मोड़ा एक्सचेंज में अग्निकांड के बाद यहां पहुंचे बीएसएनएल के जीएम संजय प्रसाद ने आज एक मुलाकात में बताया कि लैंडलाइन फोन उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त में स्कीम इस बीच शुरू कर दी है। इसके लिए उपभोक्ता को कोई चार्ज नहीं पड़ेगा और नंबर पुराना ही होगा। उन्होंने बताया कि सामान्यत: लैंडलाइन को फाइबर ​सर्विस में बदलने के लिए करीब 5 से 6 हजार रुपये का खर्चा आता है। उन्होंने बताया कि इससे उपभोक्ता को नई सुविधाएं मिलेंगी। जीएम बोले, यह तभी होगा जब उपभोक्ता अपनी सहमति देगा। उन्होंने बताया कि मासिक बिल करीब—करीब लैंडलाइन में आने वाले ​बिल के आसपास ही आता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता मोबाइल नंबरों पर काल करके या मैसेज करके बुकिंग करा सकते हैं। मैसेज में ‘बुक माई कनेक्शन’ लिखा जा सकता है। इसके बाद बीएसएनएल के कर्मचारी उपभोक्ता से संपर्क करेंगे।
फाइबर सेवा के लाभ

— नंबर पूर्ववत रहेगा।
— अनलिमिटेड काल्स की सुविधा।
— इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
— हाईस्पीड नेट/वाईफाई सुविधा होगी।
— लाइन कटने इत्यादि की झंझट नहीं होगी।
इन नंबरों पर करें संपर्क

जीएम ने बताया कि बीएसएनएल की फाइबर सर्विस से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबरों 9917861111, 7351721924, 9456542401 व 8954306306 पर संपर्क या मैसेज किया जा सकता है। फिर भी कोई दिक्कत होने पर एसडीओ के नंबर 9412084808 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments