HomeBreaking Newsब्रेकिंग रुद्रपुर: सवा घंटे दिवंगत पार्षद के परिजनों से पूछताछ कर लौटे...

ब्रेकिंग रुद्रपुर: सवा घंटे दिवंगत पार्षद के परिजनों से पूछताछ कर लौटे आईजी अजय रौतेला, बोले- हत्यारों में से कम से कम एक धामी का परिचित

रुद्रपुर। गोली कांड में मारे गए नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी के आवास पर आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने लगभग सवा घंटा बिताया। इस अीच उन्होंने दिवंगत पार्षद की माता, भतीजे और पत्नी से अलग अलग बातचीत की। माना जा रहा है कि आईजी इसके बाद पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। उनके साथ एसएसपी उधमसिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर थे। आईजी ने दिवंगत पार्षद के परिजनों से क्या बातचीत की इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। इस बीच पुलिस की सात टीमें अभी भी हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को हत्याकांड को लेकर कंकरीट सुराग हाथ लगे हैं। इस बीच आईजी रौतेला ने पार्षद के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनकी माता जी ने बताया है कि कार से आए हमलावरों में से एक ने हाथ हिला कर प्रकाश धामी को नीचे बुलाया था। इसका साफ अर्थ है कि हमलावर में से कम से कम एक उनका परिचित ही था। पुलिस की छानबीन का केंद्र अब यही हाथ का इशारा है।
आज लगभग चार बजे आईजी कुमाऊं अजय रौतेला दिवंगत पार्षद प्रकाश धामी के आवास पर पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया। बाद में वे उनके आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने धामी की माता जी से बंद कमरे में अलग से बातचीत की। फिर धामी के भतीजे और मृतक की पत्नी से बातचीत की।
लगभग सवा घंटे धामी के परिजनों के साथ बिताने के बाद आईजी बाहर आए। उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बात ही की। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर उनके साथ। इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस की सात टीमें हत्यारों की तलाश में प्रदेश के भीतर व बाहर लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड : आईजी कुमाऊं अजय रौतेला पहुंचे परिजनों से मिलने, कमरे में कर रहे बातचीत

रुद्रपुर। अज्ञात हत्यारों द्वारा गोली से मारे गए नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी के घर अब से कुछ देर पहले आई जी कुमाऊं अजय रौतेला पहुंचे हैं। उनके साथ एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी हैं। फिलहाल आईजी अजय रौतेला मृतक के परिजनों से कमरे में बातचीत कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments