Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now
  • जगदीश हत्याकांड की उत्तराखंड लोक वाहिनी ने की कड़ी भर्त्सना
  • निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कठोर दंड देने की मांग उठाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रेम विवाह करने वाले उपपा नेता जगदीश चंद्र की भिकियासैंण क्षेत्र में निर्मम हत्या को लेकर उत्तराखंड लोक वाहिनी आक्रोशित है। वाहिनी ने एक बैठक कर हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि यदि प्रशासन ने जानमाल की सुरक्षा की मांग पर गौर फरमाया होता, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। वाहिनी नेताओं ने कहा कि सुरक्षा पर ध्यान नहीं देना गंभीर मामला है।

बैठक में वाहिनी नेताओं ने कहा कि युवक-युवती की ओर से पहले ही जान माल को खतरे का अंदेशा बताया गया था और सुरक्षा मांगी थी, तो प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया अन्यथा युवक जगदीश की जान बचाई जा सकती थी। वाहनी के वरिष्ठ नेता जगत सिंह रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मे वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक ताना-बाना खराब करने तथा विधि विरुद्ध कानून को अपने हाथ मंे लेकर ऐसे जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। बैठक में मांग की गई कि मृतक के परिवार को मुआवजा देने के साथ ही एक सदस्य को रोजगार दिया जाए और युवती गीता के जीवन यापन की व्यवस्था की जाए। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दण्ड़ित किया जाय। बैठक में वाहिनी के पूरन चंद्र तिवारी, जंग बहादुर थापा, रेवती बिष्ट, िबशन दत्त जोशी, माधुरी मेहता, दयाकृष्ण कांडपाल, अजयमित्र सिंह बिष्ट, कुणाल तिवारी, अजय सिंह मेहता, सूरज टम्टा ,अनिल सिजवाली, शुभम डंगवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here