Bageshwar Breaking News: बागेश्वर में 9424.23 लाख की योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, पीजी कालेज बना कैंपस

— 103 दिन में 350 फैसले लिये—मुख्यमंत्री— 2022 में फिर कमान भाजपा के हाथ— गन्ना मंत्री— कोई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा— डा.…

— 103 दिन में 350 फैसले लिये—मुख्यमंत्री
— 2022 में फिर कमान भाजपा के हाथ— गन्ना मंत्री
— कोई छात्र उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा— डा. रावत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर में 9424.23 लाख रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने जिला अस्पताल बागेश्वर में आइसीयू का उदघाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। जिले में डाक्टरों की कमी आड़े नहीं होने दी जाएगी। शिक्षा, पेयजल, सड़क आदि भी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बने आज 103 दिन हो गए है। इस दौरान हमने 350 से अधिक ऐसे फैसले लिए जिनका सीधा लाभ आम जन को मिल रहा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री आज बागेश्वर के दौरे पर आए।

कार्यक्रम में गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद महाराज ने कहा कि 2022 में जनता फिर भाजपा के हाथों में फिर से कमान सौंपने जा रही है। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि बागनाथ की भूमि कर्म भूमि है। भाजपा ने प्रदेश और जिला दिया। उन्होंने तमाम विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि अब बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का सपना भी साकार होने जा रहा है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ,विधायक चंदन राम दास, बलवंत भौर्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पूर्व शेर सिंह गढ़िया, राम प्रसाद टम्टा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, इंद्र सिंह फर्स्वाण, सुरेश कांडपाल, कुंदन परिहार, सुरेश गढ़िया, डीएम विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव, सीडीओ डीडी पंत, एडीएम सीएस इमलाल, जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, पूरन गड़िया, सुनीता आर्या, चंद्रा गड़िया, भूपाल रौतेला, रवि करायत, समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सीएम ने की घोषणाएं

  • कारगिल शहीद राम सिंह बोरा जूनियर हाइस्कूल भगरतोला का उच्चीकरण
  • इंटर कॉलेज गागरीगोल को इंटर वर्ग में विज्ञान की स्ववित्त मान्यता
  • तहसील गरुड़ में रजिस्ट्रार का पद सृजित होगा
  • राइंका सिरकोट में गणित विषय होगा स्वीकृत
  • गरुड़ बार ऐसोसिएशन भवन के लिए 25 लाख
  • काफलीगैर में डिग्री कॉलेज में डिग्री कॉलेज की स्थापना
  • गरुड़ डिग्री कॉलेज को पीजी कॉलेज का दर्जा
  • जिला अस्पताल का नया भवन बनेगा
  • बागेश्वर महायोजना का आंकलन कर होगी समाप्त
  • सरयू नदी में बागनाथ मंदिर के समीप बनेगी मिनी झील
  • हरज्यू मंदिर का सुंदरीकरण
  • बागेश्वर में बनेगा सर्किट हाउस
    पीजी कालेज बना कैंपस

बुधवार से पीजी कॉलेज बागेश्वर ने परिसर का रूप ले लिया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ही उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि परिसर की मांग 1976 से की जा रही थी। 45 साल बाद सपना भाजपा ने साकार किया है। कॉलेज में 2500 छात्र-छात्राएं हैं। 16 विषय हैं और 46 हजार किताबें हैं। दो करोड़ रुपये कॉलेज को अन्य सामग्री खरीद के लिए दिए गए हैं। कोई भी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। धन की कोई कमी नहीं है। कॉलेज को जितनी सीटें हैं उतनी मिलेंगी। पीएसी कॉलेज से हटेगी। उत्तराखंड में एक लाख 25 हजार छात्र-छात्राएं डिग्री कॉलेज में पठन-पाठन कर रहे है। सभी को सरकार स्मार्ट फोन नवंबर तक देने जा रही है। डिग्री कॉलेजों में फर्नीचर, स्टाफ, इंटरनेट आदि से सुसज्जित किया जा रहा है।
बैंकट हाल का शुभारंभ

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंडिका बैंकेट हाल का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर हाल के मालिक महेश जोशी, किरण जोशी, दीप जोशी, रोहिणी जोशी, हिमांशु जोशी, विधायक चंदन दास, पूर्व विधयक ललित फर्सवाण, शिव सिंह बिष्ट, गढ़िया ,सुरेश गड़िया आदि मौजूद थे।
सीएम को थमाए ज्ञापन

जौलकांडे के ग्रामीणों ने भुरचुनियाधार से जौलकांडे तक सड़क बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में जौलकांडे की ग्राम प्रधान प्रिया उप्रेती ने कहा है कि विगत बीस सालों से ग्रामीण तीन किमी मोटरमार्ग की मांग कर रहे हैं।विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए इस मोटरमार्ग का निर्माण किया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जौलकांडे में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इधर, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शंकर सिंह नायक, कैलाश अंडोला, मिलन बिष्ट, अनिल जोशी आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड ग्राम चौकीदार यूनियन ने मानदेय बढ़ाने, अखिल भारतीय योग संगठन ने माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति, पूर्व केंद्रीय सशस्त पैरामिलट्री फोर्सेज ने सैनिक कल्याण निदेशालय समेत तीन मांगों का ज्ञापन सौंपा। विहिप ने भू-कानून लागू करने, नगर में स्लाटर हाउस बंद करने आदि मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय 18 हजार रुपये करने की मांग की। संविदा स्टाप नर्सेज ने वर्षवार चयन करने की मांग की। रेडक्रास के चेयरमैन संजय साह जगाती ने भवन के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की। प्रशिक्षित डिप्लोमा बेरोजगार फार्मासिस्टों ने रिक्त पदों पर नियुक्ति समेत 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *