अल्मोड़ा। कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा की दिशा में होम्योपैथी चिकित्सा विभाग भी भरपूर योगदान दे रहा है। कोरोना संक्रमण काल में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी निःशुल्क विभाग द्वारा वितरित की जा रही हैं। जिले के सभी 17 होम्योपैथिक अस्पतालों में यह औषधी उपलब्ध है और बड़ी तादाद में लोग इसका सेवन कर रहे हैं।
जिला अस्पताल के प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा. पीके निगम ने बताया कि आर्सेनिक एलबम-30 नामक होम्योपैथिक औषधी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। कोरोना संक्रमणकाल में इसका सेवन लाभदायी होगा। उन्होंने बताया कि यह दवा जिले के सभी 17 होम्योपैथिक अस्पतालों में मुुफ्त दी जा रही है। जिसे लेकर बड़ी संख्या में लोग सेवन कर रहे हैं। डा. निगम ने बताया कि यह होम्यापैथिक औषधी को बच्चों को 4 गोली तथा बड़ों को 6 गोली सुबह-शाम लेनी होती है और सिर्फ तीन तक लेनी होती है। इसके बाद 15 दिनों के अंतराल बाद लिया जा सकता है। इन अस्पतालों में यह दवा करीब डेढ़ माह पूर्व से मिल रही है। यहां जिला अस्पताल की होम्योपैथिक विंग से ही डेढ़ माह में साढे़े तीन हजार से अधिक लोग इस दवा को ले चुके हैं। उन्होंने लोगों से इस औषधी का लाभ उठाने की अपील की है।
अल्मोड़ा: आर्सेनिक एलबम-30 लीजिए, रोग से लड़ने की ताकत बढ़ाईये
RELATED ARTICLES