अल्मोड़ा: जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कलेक्ट्रेट में डीएम ने फहराया ध्वज, कई लोग सम्मानित, नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

अल्मोड़ा, 15 अगस्त। देश का 74वां स्वतन्त्रता दिवस अल्मोड़ा जिले में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश की खुशहाली और समृद्वि…

अल्मोड़ा, 15 अगस्त। देश का 74वां स्वतन्त्रता दिवस अल्मोड़ा जिले में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देश की खुशहाली और समृद्वि की कामना के साथ ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ। कोविड-19 के चलते इस वर्ष सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम स्थगित रहे।
जिला कार्यालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल सांसद अजय टम्टा ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनांए देते हुये कहा कि आज उन महान स्वतन्तत्रा संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है, जिनकी वजह से हम सभी आज खुली हवा में चैन की सांस ले रहे हैं। उन्होने कहा कि आजादी के महत्व को समझना होगा और युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी होगी। इससे पूर्व जिला कार्यालय में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ध्वजारोहण करते हुए जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि जिले के विकास और हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रदांजलि होगी।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष ललित लटवाल, केवल सती, पी.सी. तिवारी, जे.सी. दुर्गापाल, दयाशंकर टम्टा, शशिमोहन पाण्डे आदि ने अपने विचार रखे। इस मौके पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में रोटी बैंक में सहयोगी, पर्यावरण मित्र, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, आपदा प्रबन्धन विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और कलैक्ट्रेट के कर्मचारी शामिल थे, जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम में एडीएम बी.एल. फिरमाल, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार संजय कुमार, कोषाधिकारी प्रकाश पन्त, सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लाम्बा, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाईएस रावत, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील साह, हरेश उपाध्याय, विनीत बिष्ट, बीएस मनकोटी, मनोज जोशी समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भीम सिंह मेर और विद्या कर्नाटक ने संयुक्त रूप से किया।


नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ:- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान‘‘ का अल्मोड़ा जिलेे में शुभारंभ सांसद अजय टम्टा व जिलाधिकारी नितिन भदौरियां ने संयुक्त रूप से किय। इस अभियान के लिए देश के 272 जिलों में चयनित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के अंतिम छोर के गांव तक यह अभियान पंहुचाया जाएगा। इसके लिए शांतिकुंज हरिद्वार और आर्ट आफ लिविंग का सहयोग लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *