अल्मोड़ाः ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने स्थापित किए कीर्तिमान

फलसीमा में ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ विषयक ऊर्जा महोत्सवसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज फलसीमा स्थित उदयशंकर नाट्य अकादमी…


  • फलसीमा में ‘उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य’ विषयक ऊर्जा महोत्सव
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

    आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज फलसीमा स्थित उदयशंकर नाट्य अकादमी में ’विद्युत महोत्सव’ आयोजित किया गया। जिसका विषय था-उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य। जिसके जरिये ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित हुए कीर्तिमानों का उल्लेख किया गया। देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बताते हुए इसके संरक्षण पर भी जोर दिया गया।

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड एवं विद्युत वितरण खंड अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मानस पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी अल्मोड़ा एवं सेंट एग्नेस स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने कहा कि वर्तमान में भारत ऊर्जा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में कोई ऐसा घर नहीं है, जहां बिजली की पहुंच सुनिश्चित नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सरकार की उज्ज्वला योजना, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से हर घर को बिजली से रोशन किया गया है।

डीएम वंदना ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश की तरक्की का आधार ऊर्जा होती है। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण की महत्ता के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर लोगों तक पहुंचाने के प्रयास चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि देश आज ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राष्ट्र है। उन्होंने लोगों से ऊर्जा संरक्षण करने की अपील की। अधिशासी अभियंता यूपीसीएल कन्हैया मिश्रा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कुल 232 तोकों का विद्युतीकरण किया गया है, जिसमें 362 कनेक्शन दिए गए हैं। इसी प्रकार सौभाग्य योजना से अल्मोड़ा में 10,656 विद्युत संयोजन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईपीडीएस योजना के तहत 6.65 करोड़ की लागत से पांडेखोला बिजली घर का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, डीडीओ केएन तिवारी, टीएचडीसी के हरीश चंद्र उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *