Good News : भारत के टॉप 20 इको क्लब में शामिल हुआ राइंका खैरना का यूथ एंड इको क्लब तथा इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप, क्षेत्र में हर्ष की लहर

सीएनई रिपोर्टर खैरना/गरमपानी United Nations Environment Program के Plastic Tide Turners Challenge के अंतर्गत नेशनल यूथ समिट का आयोजन किया गया। Center for Environment Education…

सीएनई रिपोर्टर खैरना/गरमपानी

United Nations Environment Program के Plastic Tide Turners Challenge के अंतर्गत नेशनल यूथ समिट का आयोजन किया गया। Center for Environment Education and WWF तथा भारत सरकार के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों के चैंपियंस द्वारा प्रतिभाग किया गया। Tide Turner Challenge की राज्य समन्वयक दीपा पांडे व कमलेश सती के मार्गदर्शन में उत्तराखंड से 48 प्रतिभागियों ने चैंपियन बनने में सफलता हासिल की।

नेशनल यूथ समिट के दौरान भारत सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा देश भर से उत्कृष्ट 20 इको क्लब को सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के Youth and Eco Club तथा Innovative Scout Group ने टॉप ट्वेंटी में चयनित होकर प्रदेश व जनपद का नाम रोशन किया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, प्रदेश सचिव आर एम काला, अंजलि चंदोला, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी बी.एन. पांडे, भूपेंद्र प्रसाद सहित सहित विभिन्न अधिकारियों, पर्यावरण प्रेमियों तथा स्काउट बिरादरी से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दल को शुभकामनाएं दी।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना की गुप्त जानकारी देने के आरोप में हरियाणा पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

Innovative Scout Group के संस्थापक एवं ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे ने बताया कि इको क्लब एवं स्काउट गाइड के माध्यम से उनकी टीम द्वारा single use plastic के प्रयोग को कम करने एवं जैव विविधता संरक्षण हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

रा.इ.का.खैरना के यूथ एण्ड इको क्लब द्वारा चिनार संस्था के सहयोग से butterfly garden की एक महत्वाकांक्षी परियोजना को pilot project के रूप में भी संचालित किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में प्रधानाचार्य एम.सी. बजाज, इको क्लब प्रभारी डी.के. नेगी सहित रोवर ललित मोहन,रेंजर सुहानी, चंद्रा, गाइड चेतना आदि द्वारा प्रमुख रूप से योगदान दिया गया।

उत्तराखंड : कुमाऊं मंडल को मिला नया कमिश्नर, इस IAS अधिकारी को मिली कमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *