HomeUttarakhandNainitalलालकुआं न्यूज़ : कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने...

लालकुआं न्यूज़ : कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न मिलने पर जताई नाराजगी

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा के वरिष्ट कांग्रेस नेता एंव अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य ने अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति न मिलने पर नाराजगी जताई।

यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्या ने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने से अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इन लोगों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।

उन्होंने कहा कि गरीबों को मिलने वाली कई पेंशनें बंद कर दी हैं तथा गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी के लिए मिलने वाली रकम उन्हें नहीं मिल रही है तथा भाजपा सरकार में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व कि कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लाभ पहुंचाने के मकसद से तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया था जिनका वर्तमान सरकार में सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है तथा लाभ पात्र लोगों को समयबद्ध नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलित उत्पीड़न दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तथा भाजपा सरकार कानून को लाचार बना दिया जिसे पीड़ित लोगों को न्याय भी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने प्रदेश में हुए छात्रवृत्ति घोटले की विशेष एजेंसी से जांच करने कि मांग करते हुए कहा कि आगामी समय कांग्रेस का है और कांग्रेसी ही 2022 में सरकार बनाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी घोटाले हुए है तथा इसमें जो भी दोषी होंगे उनको कांग्रेस शासनकाल में सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments