Almora: भाजपा सरकार की नाकामी से महंगाई व बेरोजगारी बेलगाम-कांग्रेस

कांग्रेसजनों ने नारेबाजी के साथ किया मोदी सरकार का पुतला दहनसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूर्वाह्न चौघानपाटा अल्मोड़ा में…

कांग्रेसजनों ने नारेबाजी के साथ किया मोदी सरकार का पुतला दहन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज पूर्वाह्न चौघानपाटा अल्मोड़ा में एकजुट होकर कांग्रेसजनों ने महंगाई बढ़ने के खिलाफ गुस्सा उगला और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए सरकार का पुतला फूंका। आरोप लगाया कि मोदी सरकार के पास महंगाई पर लगाम लगाने की कोई ठोस व कारगर योजना नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण महंगाई व बेरोजगारी बेलगाम हो गई है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे व नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय चौघानपाटा में जुटे और उन्होंने बेतहाशा बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने महंगाई के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मोदी सरकार का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई के कीर्तिमान स्थापित कर आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होनें कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्यान्न, दवाईयों आदि दैनिक उपभोग की सभी वस्तुओं के दाम आसमान पहुंच गये हैं और मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के लिए अपने परिवार का पालन पोषण तक करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन भाजपा सरकार की नाकामी के कारण के महंगाई बेलगाम हो गयी है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा की इस सरकार ने युवाओं को भी हतोत्साहित करने का काम किया है। भाजपा की सरकार रहतें बेरोजगारी अपने चरम पर है। आज पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगारी का दंश झेलकर निरन्तर अवसाद की ओर जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में भी पूरी तरह से फेल साबित हुई है। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की मोदी सरकार को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे कि महंगाई पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि विज्ञापनों के माध्यम से अच्छे दिन दिखाने से अच्छे दिन नहीं आयेंगे। यह तो कारगर तरीके से ही संभव होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य परितोष जोशी, जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय, नगर उपाध्यक्ष नारायण दत्त पाण्डेय, सेवादल प्रदेश ध्वजवाहक संजय दुर्गापाल, प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी, शहाबुद्दीन, नगर उपाध्यक्ष महेश आर्या, नगर सचिव अम्बीराम, दीपेश जोशी, प्रदेश महासचिव आईटी शरद साह, नगर महामंत्री अरविंद रौतेला, जिला महासचिव गीता मेहरा, सुमित कुमार, जावेद अन्सारी सहित दर्जनों कांग्रेसजनों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *