अल्मोड़ा: आनलाइन शिक्षा में रूचि पैदा करने की पहल, आज से ली जा रही आनलाइन आकलन परीक्षा, कक्षा 9, 10 व 12 के बच्चे कर रहे प्रतिभाग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबच्चों को आनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई पहल की गई है, ताकि आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में बच्चों में रूचि…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बच्चों को आनलाइन शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई पहल की गई है, ताकि आनलाइन शिक्षा ग्रहण करने में बच्चों में रूचि जागृत हो। इसी के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा ने आज सोमवार से दो दिनी आॅनलाइन आकलन परीक्षा ली जा रही है। जिसमें कक्षा 9, 10 व 12वीं के बच्चे शिरकत करेंगे।
आनलाइन आकलन परीक्षा आज से शुरू हो गई है। जो 22 सितंबर 2020 की शाम 5 बजे तक चलेगी। ऑनलाईन परीक्षा में गूगल फॉर्म के माध्यम से ली जा रही है, जिसमें विभिन्न विषयों पर बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ये आकलन प्रश्न एक लिंक के माध्यम से बच्चों को भेजा गया है। आज सोमवार को प्रातः 10 बजे से लिंक खुली। जो 22 सितंबर की सायं 5 बजे तक खुलेगी। उक्त जानकारी डायट के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 के छात्रों का हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान और भूगोल आदि विषयों का आकलन किया जा रहा है जबकि कक्षा कक्षा 9 व 10 के बच्चों का हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषयों का आकलन किया जा रहा है। प्रश्नों को ऑनलाईन पूरित करना है। उन्होंने बताया कि आज अपराहन 2 बजे तक कक्षा 9 के 3703, कक्षा 10 के 4160 व कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के 1172 तथा कला वर्ग के 2350 बच्चों ने ऑनलाइन आकलन में प्रतिभाग किया और यह क्रम जारी है। प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि आकलन का उद्देश्य बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा से जोड़ना व उसे गति प्रदान करना है। उन्होंने सभी विद्यालयों से अपील की गई है कि अपने विद्यालय के अधिकाधिक छात्रों को इस प्रक्रिया में प्रतिभाग करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *