बड़ी खबर : ओमिक्रॉन खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक जारी

नई दिल्ली। कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। किसी अन्य देश की यात्रा का प्लान बना…

नई दिल्ली। कोरोना के नए म्यूटेंट वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की वजह से दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। किसी अन्य देश की यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को फिलहाल 31 जनवरी तक राहत नहीं मिलने वाली है। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बरकरार रखने का निर्णय लिया है।

इन उड़ानों को मिलेगी रोक से छूट
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने गुरुवार की शाम में जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी। डीजीसीए ने इस आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Sheduled International Flights) पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी। डीजीसीए ने आदेश में यह भी साफ किया है कि यह रोक ऑल-कार्गो फ्लाइट (All-Cargo Flight) और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं है।

कुछ रूट पर उड़ानों को दी जा सकती है मंजूरी
डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है। प्राधिकरण ने कहा कि केस ऑन केस बेसिस (Case on Case Basis) पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ ही सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को भेजे गए इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

सीडीएस बिपिन रावत समेत अन्य दिवंगतों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त

डीजीसीए का यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब भारत में भी ओमिक्रॉन के कई मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के इस वैरिएंट के बारे में माना जा रहा है कि यह वैक्सीनेटेड लोगों को भी इंफेक्ट कर सकता है। इससे पहले विमानन मंत्रालय ने 15 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। उस समय ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने नहीं आए थे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : 23 सीपीयू कर्मियों का तबादला, भेजे गए मूल जिले व वाहिनी में

कोरोना महामारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। बाद में पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट के तहत उड़ानों को मंजूरी दी गई। अभी भारत का 32 देशों के साथ बबल अरेंजमेंट है।

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, क्या होता है ब्लैक बॉक्स, कैसे बताता है प्लेन या हेलिकॉप्टर क्रैश के राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *