रेलवे न्यूज़ : कल मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में 10 जून 2021 को ’अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर समपार सं.…

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में 10 जून 2021 को ’अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर समपार सं. 246/बी एयरफोर्स फाटक पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत मंडल के संरक्षा विभाग की ओर से जनजागरूकता के निमित्त पैम्पलेट, पोस्टर, स्टीकर इत्यादि जिन पर संरक्षा स्लोगन का वितरण किया जाएगा। साथ ही जनसंचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए संरक्षा स्लोगनों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित होगा।

देश : कोरोना की रफ्तार धीमी, लेकिन डरा रहे मौतों के आंकड़े, 24 घंटों में 6 हजार 148 लोगों की मौत

मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने सभी सड़क उपयोगकत्र्ताओं से अपील की है कि ‘‘आपका जीवन अनमोल है। कृपया रेलवे फाटक पार करते समय सावधानी बरतें तथा बंद रेलवे फाटक पर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करें। पहले ट्रेन को जाने दे, तत्पश्चात् रेलवे फाटक खुलने पर ही समपार को पार करे। बन्द समपार के बूम के नीचे से अपना वाहन न निकाले और न ही गेटमैन पर बन्द समपार को खोलने के लिए दवाब बनायें। भारतीय रेलवे एक्ट 1989 की धारा 160 (1) एवं 160 (2) का उल्लंघन दण्डनीय अपराध है, जिसके तहत 3 से 5 वर्ष की जेल/अथवा जुर्माना हो सकता है।’’ सदैव याद रखें आपके जीवन की सुरक्षा आपके हाथों में है, आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आपके परिजन प्रतीक्षा में हैं।

दर्दनाक हादसा : मुंबई में चार मंजिला इमारत ढहने से 11 की मौत, 7 घायल

Almora News : कुमाऊं मंडल में एम्स की स्थापना की पहल पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष लटवाल ने जताया सीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार, अल्मोड़ा में स्थापित करने का किया आग्रह

Big Breaking: बागेश्वर तहसील के चिंडंग गधेरे में लैंड स्लाइड, दो वाहनों के दबने की आशंका, भारी मलबे से पटा मोटरमार्ग, एनडीआरएफ टीम रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *