नालागढ़ ब्रेकिंग : एचआरटीसी की अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू, बसों में लोगों की भारी भीड़

नालागढ़। कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में अंतर राज्य बस सेवाएं एहतियात के तौर पर सरकार द्वारा बंद कर दी गई थी अब सरकार…

नालागढ़। कोरोना महामारी के चलते हिमाचल प्रदेश में अंतर राज्य बस सेवाएं एहतियात के तौर पर सरकार द्वारा बंद कर दी गई थी अब सरकार के आदेशों के बाद एक बार फिर अंतर राज्य बस सेवाएं एचआरटीसी की शुरू कर दी गई हैं। पहले ही दिन नालागढ़ डिपो से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा के लिए 4 रूटों पर एचआरटीसी की बस सर्विस शुरू की गई है और पहले ही दिन बसों में सवारियों की भारी मात्रा में भीड़ देखी जा रही है, हालांकि एचआरटीसी निगम द्वारा कहा जा रहा है कि बसों को सैनिटाइज किया गया और बिना मास्क के सवारियों को नहीं बैठने दिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है।

लेकिन जब मौके पर जाकर हमारी टीम ने ग्राउंड जीरो से हालात जाना तो देखा कि मास्क का प्रयोग तो सवारियों द्वारा किया जा रहा है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा था बसों में सवारियां बिना शोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए ही बिठाई जा रही थी कोई भी सीट खाली नहीं थी हालांकि कोविड-19 से पहले की तरह ही बसों में भारी मात्रा में भीड़ देखी जा रही है। आपको बता दें कि एचआरटीसी निगम द्वारा दावा किया गया था कि सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है लेकिन यहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ती हुई साफ देखी जा सकती है।

हालांकि सरकार द्वारा यह कहकर अंतर राज्य बस सेवा शुरू की गई है कि लोगों को त्योहारों के चलते आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लोगों को कई महीनों से आने जाने में परेशानियां हो रही थी लेकिन अंतर राज्य बस सेवा तो स्टार्ट कर दी गई है और दावे भी किए जा रहे हैं लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है अब देखना यह होगा कि कब एचआरटीसी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है।

इस बारे में जब हमने एचआरटीसी नालागढ़ के आ रहे हैं जोगिंदर सिंह चौधरी से बात की उन्होंने कहा कि अंतर राज्य रूटों पर नालागढ़ डिपो की चार बच्चे हैं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया और उसके बाद बिना मास्क वाली सवारियों को बसों में नहीं बैठने दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *