Corona Alert : फिर बढ़ेगा कोविड जांच का दायरा, बार्डर पर बरती जायेगी सतर्कता

सीएनई रिपोर्ट, देहरादून प्रदेश में कोरोना के मामले फिर सामने आने के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डीजी हेल्थ ने प्रदेश के समस्त…

सीएनई रिपोर्ट, देहरादून

प्रदेश में कोरोना के मामले फिर सामने आने के चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। डीजी हेल्थ ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पर्याप्त सावधानी बरतने और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों में कोई भी लक्षण पाये जाने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये हैं। एक्सपर्ट कमेटी ने भी सरकार से गई सिफारिशें की हैं, जिनमें शादी—विवाह में लोगों की संख्या निर्धारित करने तथा विदेश से आने वालों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया जाना भी शामिल है।

ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद उत्तराखंड कोरोना मुक्त प्रदेश की ओर बढ़ने लगा था, लेकिन बीते कुछ समय से पुन: कोविड केस मिलने लगे हैं। जिससे शासन, प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। इसके बावजूद हैरानी की बात यह है कि कोरोना जांच में प्रदेश में अब 80 प्रतिशत तक गिरावट आ चुकी है। यानी जांच का दायरा कम किये जाने से इस महामारी के प्रति शासन स्तर पर भी लापरवाही देखी जा रही है। कोरोना नियमों का भी पालन करना लोग लगभग भूल चुके हैं।

इधर उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को इस दिशा में अब आवश्यक दिशा—निर्देश जारी कर दिये हैं। जिले और प्रदेश की सीमा में अब पुन: विशेष सतर्कता बरती जायेगी और माना जा रहा है कि जल्द ही कोविड टेस्ट में भी इजाफा होगा। हालांकि आदेश यह भी है कि यदि कोई व्यक्ति 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाता है तो उसकी बार्डर पर जांच नहीं होगी।

बता दें कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने गत दिवस निदेशक गढ़वाल और कुमाऊं के साथ ही सभी जिलों के सीएमओ के साथ video conferencing की। इस दौरान उन्होंने वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय करने के आदेश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों की contact tracing करने के साथ ही जांच भी की जाये। उन्होंने samplingबढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही महानिदेशक ने सभी अस्पतालों में oxygen supply सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण को लेकर एक विशेष समिति प्रदेश में गठित है। एचएनबी चिकित्सा विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्रा की अध्यक्ष में गठित इस कमेटी में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा सहित स्वास्थ्य के कई Expert शामिल है। इस कमेटी ने कई सिफारिशें भी की हैं। जिसमें कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया है। समिति ने शादी—विवाह आदि समारोह में लोगों की संख्या भी सीमित करने की सिफारिश की है। सबसे बड़ी सिफारिश में विदेश से आने वाले हर व्यक्ति की जांच और उन्हें क्वारंटीन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *