जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा संपन्न, 08 विकासखंडों के 13 केंद्रों में हुआ आयोजन, प्राचार्य राज सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापित

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी नैनीताल। नवोदय विद्यालय समिति व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु प्रतिष्ठित चयन…

सीएनई रिपोर्टर सुयालबाड़ी

नैनीताल। नवोदय विद्यालय समिति व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु प्रतिष्ठित चयन परीक्षा का संपन्न हो गई है। परीक्षा का आयोजन जनपद नैनीताल के आठ विकास खण्डों के 13 परीक्षा केंद्रों पर हुआ।

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में इस परीक्षा के आयोजन को सुरक्षात्मक ढंग से सम्पन्न कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था। जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, नैनीताल के प्राचार्य राजसिंह के कुशल नेतृत्व में इस परीक्षा के लिए जिले भर से 2749 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1818 अभ्यर्थियों ने उपस्थित दर्ज कराई।

प्राचार्य राजसिंह ने इस सफलता का श्रेय जिले व नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारियों द्वारा संसाधन, सुरक्षा व सहयोग प्रदान करने को दिया। इसी क्रम में उन्होंने नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के उपायुक्त जुबेर अहमद, जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य शिक्षाधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह, आपदा प्रबंधन के शैलेश जोशी के मार्गदर्शन तथा खण्ड शिक्षाधिकारी गण ओखलकांडा के राजवीर सिंह सविता, कोटाबाग के भास्करानंद पाण्डेय, भीमताल के मानसिंह, हल्द्वानी के हरेंद्र कुमार मिश्रा, उप शिक्षाधिकारी गण बेतालघाट के भूपेन्द्र सिंह, भीमताल की सुलोहिता नेगी, धारी के चक्षुस्पति अवस्थी, कोटाबाग के अमित चंद, ओखलकांडा की कमलेश्वरी मेहता, रामगढ़ के अश्विनी रावत व रामनगर की वन्दना रावत की कुशल प्रशासनिक व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही सभी केन्द्र अधीक्षकों व पर्यवेक्षकों का भी सहयोग व व्यवस्था हेतु आभार जताया।

केन्द्र व्यवस्थापन में विभिन्न प्राचार्य गण दिग्विजय सिंह व पंकज जैन रामनगर, सुरेंद्र सिंह रौतेला व अनुराधा पाण्डेय कोटाबाग, एस.के. दुबे रामगढ़, आर.के. वर्मा भीमताल, एस.बी.शास्त्री बेतालघाट, बी.पी. दुबे धानाचूली, बी.बी. पाठक ओखलकांडा, देवकी आर्या, कमला शैल, नीलम बिष्ट व बी. एस. सामंत हल्द्वानी के परीक्षा केन्द्रों नियत पर्यवेक्षकों व कक्ष निरीक्षक शामिल रहे।

इस परीक्षा के लिए शिविर कार्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी पर बनाया गया था जहां भूपसिंह, नारायण सिंह धर्मशक्तू, राकेश मोहन, बिनिल कुमार, संजय बिष्ट, सचिन कुमार, जोगा सिंह, पूरन कुमार, महेंद्र सिंह बिष्ट व सुनील ने गोपनीय सामग्री के रखरखाव व जलपान व्यवस्था में समयरेखा के अनुसार प्रशंसनीय कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *