मोटाहल्दू। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। उनके पास कोई काम नहीं है और वे इस संकट की घड़ी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला आगे आए। लालकुंआ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सैकड़ो जरूरतमंद लोगों को राशन दिया।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

उन्होंने क्षेत्रीय युवाओं की टीम की मदद के साथ विधानसभा क्षेत्र के गौलापार, चोरगलिया, मोटाहल्दू, हल्दूचौड़, बेरिपडाव, गोरापडाव, मोतीनगर, बिन्दुखत्ता, लालकुंआ के साथ आसपास के जरूरतमंद लोगों के बीच राशन बांटा। बता दें कि कमलेश चंदोला हल्दूचौड़ क्षेत्र में ही रहते हैं, वह लगातार मजदूरों व गरीब तबके के लोगो के बीच जाकर उनका हालचाल जान रहे है उन्होंने बताया कि वह अभी तक 80 कुंतल से अधिक आटा, चावल बांट चुके है, इसके साथ ही वह राशन किट में आटा, चावल, दाल, आलू, प्याज के साथ तेल व साबुन भी वितरित कर रहे है। उनका यह अभी लगातार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here