Bageshwar: गंगाजल लेकर कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचे कावड़, भव्य स्वागत

श्रावण मास के सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाबसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकावड़ यात्रियों ने कोट भ्रामरी मंदिर पूजा-अर्चना की। हरिद्वार से कलशों में…

  • श्रावण मास के सोमवार पर शिव मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
    सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
    कावड़ यात्रियों ने कोट भ्रामरी मंदिर पूजा-अर्चना की। हरिद्वार से कलशों में लाए गंगाजल मां कोर्ट भ्रामरी को चढ़ाया। इससे पूर्व स्थानीय भक्तों ने यात्रियों का भव्य स्वागत किया। मंगलवार को बैजनाथ और दिव्येश्वरी मंदिर पहुंचेंगे। वहां शिव परिवार को स्नान कराने के साथ अनुष्ठान आयोजित होंगे। इधर दूसरी ओर श्रावण मास के सोमवार पर यहां शिव मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।

कत्यूर घाटी बम बम के जयघोष से गूंज उठी है। दिव्येश्वरी मंदिर के महंत भगीरथ गिरी के नेतृत्व में गागरीगोली से बीते 19 जुलाई को कावड़ा यात्रियों का दल हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। सोमवार को वह कोट भ्रामरी मंदिर पहुंचा। जहां भक्तों का ने यात्रियों को भव्य स्वागत किया। मां कोट भ्रामरी की पूजा-अर्चना की। भजन-कीर्तनों का आयोजन हुआ। महंत भगीरथ गिरी ने कहा कि श्रावण मास शंकर भगवान का होता है। शिव सबसे में बसे हुए हैं और वह श्रेष्ठ हैं। उनके स्मरण मात्र से ही नर भव पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि सावन में पार्थिव पूजा का भी विशेष महत्व है। भक्तजनों को इच्छित फल की प्राप्ति होती है। इस दौरान कावड़ यात्री राजू साह, योगेश वर्मा, पंकज साह, राजू भंडारी, कुंदन नेगी, रमेश नाथ, धीरज जोशी, शंकर जोशी, नैन सिंह, रमेश सिंह लार्ड, किशन सिंह, दीपक नैनवाल, विक्की कांडपाल, रोहित कठायत आदि मौजूद थे।
शिव मंदिरों में श्रद्धा की भीड़

बागेश्वरः सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धा का रेला उमड़ा। सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नाना, ध्यान में भक्जन जुट गए। बागनाथ, बैजनाथ, कपकोट शिवालय समेत जिले के सभी शिव मंदिर ऊं नम शिवालय से गुंजायमान रहे। बाबा बागनाथ की नगरी में सरयू तट पर भक्तों ने स्नान किया। कलश में जल भरा और शिव को अर्पण किया। पंडितों ने पूजा-पाठ की और बागनाथ से भक्तों ने सुख, समृद्धि और वैभव का आर्शीवाद मांगा। इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ रही। लोगों को दर्शन के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ी। मंदिर समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल ने कहा कि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात है। नदियों की तरफ जाने वाले भक्तों को सावधान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *