ALMORA BIG NEWS: लोधिया के पास केमू की बस पलटी, 16 यात्री घायल, सभी बेस अस्पताल में भर्ती, सौभाग्य से बड़ा हादसा टला; (पढ़िये पूरी खबर)

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर यहां लोधिया से कुछ नीचे काली मंदिर के पास केएमओयू की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 16 लोग…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाईवे पर यहां लोधिया से कुछ नीचे काली मंदिर के पास केएमओयू की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 16 लोग घायल हो गए। यह घटना अपराह्न की है। जिन्हें आनन—फानन में एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।
केएमओयू की बस संख्या यूके 04 पीए 1189 धपोलासेरा, बागेश्वर से अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी को जा रही थी। जो अल्मोड़ा से करीब 7 किमी दूर लोधिया और काली मंदिर के बीच मोड़ पर पहुंची थी कि उसका अचानक उसका संतुलन गड़़बड़ा गया और बस सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर विपरीत​ दिशा से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हादसा अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास का है। बस में चालक समेत 16 लोग शामिल थे। इन यात्रियों चालक के अलावा 3 बच्चे, 3 महिलाएं व 9 पुरुष लोग शामिल हैं। सूचना मिलते ही आसपास के लोग व प्रभारी कोतवाली हरेंद्र चौधरी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गढ़कोटी ने बताया​ कि सभी 16 घायलों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत ठीक एवं सामान्य है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को कुछ ज्यादा चोटें हैं, जिनका फ्रैक्चर है, लेकिन कोई गंभीर नहीं है।
हादसे में घायलों का विवरण
महेश जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी (32 वर्ष) निवासी मोटाहल्दू हल्द्वानी, तिलक पुत्र नर बहादुर (35 वर्ष) नेपाल, दीपा पत्नी तिलक (26 वर्ष) नेपाल, आशिका पुत्री तिलक (3 वर्ष), राधिका पुत्री तिलक (9 वर्ष) नेपाल, हरीश राम पुत्र बची राम (55 वर्ष) निवासी कांडा, प्रेम सिंह पुत्र मोहन सिंह (46 वर्ष) निवासी देवलचौड़ बागेश्वर, विनोद कुमार पुत्र धनी राम (38 वर्ष) निवासी धपोलासेरा, लक्ष्मण पुत्र दौलत सिंह (64 वर्ष) निवासी बागेश्वर, शशि प्रभा पत्नी लक्ष्मण (59 वर्ष) निवासी बागेश्वर, आनंद बल्लभ पुत्र जीवन चंद्र (60 वर्ष) निवासी मोटाहल्दू हल्द्वानी, राजेंद्र कुमार पुत्र विजय कुमार (48 वर्ष) निवासी खड़कपुर हल्द्वानी, प्रदीप कुमार पुत्र चनी राम (32 वर्ष) निवासी शिवाली रानीखेत, जीवांश पुत्र प्रदीप कुमार (01 वर्ष) निवासी शिवाली रानीखेत, बसंती पत्नी प्रदीप कुमार (26 वर्ष) निवासी शिवाली रानीखेत तथा नंदी पत्नी जगदीश (45 वर्ष) बागेश्वर।।
सौभाग्य से बड़ा हादसा टला
जिस जगह पर बस पलटी, उससे नीचे पहाड़ी है। बस ऊपर दीवार की ओर पलटी, इसलिए जोखिम से सभी यात्रियों की जान बच गई। अगर बस खाई की ओर पलटती, तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। मगर सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *