खैरना/क्वारब : त्योहारों में बनाये रखें शांति व्यवस्था, दिवाली जनमिलन सभा

✒️ त्योहारों को लेकर जारी हुए यह दिशा-निर्देश ✒️ खैरना व क्वारब में नागरिक-पुलिस बैठक सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार व…

✒️ त्योहारों को लेकर जारी हुए यह दिशा-निर्देश

✒️ खैरना व क्वारब में नागरिक-पुलिस बैठक

सीएनई रिपोर्टर, खैरना/गरमपानी

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार व प्रभारी निरीक्षक भवाली के निर्देशन में आगामी दीपावली पर्व को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था कानून व्यवस्था के साथ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आज चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार द्वारा चौकी परिसर में आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज के शुभ अवसर पर शांति व कानून व्यवस्था के अनुपालन को लेकर बैठक की गई। उधर क्वारब में भी चौकी इंचार्ज बीके आर्य ने भी बैठक का आयोजन किया।

खैरना, गरमपानी, कैची क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापारियों, टैक्सी वाहन चालकों के साथ दिवाली जनमिलन सभा का आयोजन कर आवश्यक आदेश जारी किये गये। सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही हालत में रखें एवं जिन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वे तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करेंगे। रोड में किसी भी प्रकार से अनावश्यक अतिक्रमण नहीं किया जाएगा तथा दुकान के बाहर सामान नहीं फैलाएं। यदि किसी भी दुकानदार के द्वारा अपने दुकान के बाहर सामान को रखा जाता है तो उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि रोड किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खड़े नहीं किए जाएंगे। निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहनों को पार्क किया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे पकड़े जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। बाजार में पटाखों की दुकानें निर्धारित सुरक्षित स्थान पर सुरक्षा उपकरणों के साथ लगाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

उधर क्वारब चौकी इंचार्ज बीके आर्य द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में बैठक बुलाई गई। सुयालबाड़ी में आयोजित बैठक में उन्होंने क्षेत्र के समस्त व्यापारियों से आग्रह किया कि दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखें। पटाखे आदि की दुकानें रोड पर नहीं लगायें ताकि आने-जाने वालों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति त्योहार के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में मदन मोहन सुयाल, मोहन छिमवाल, चंदन दानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *