खूंट जनसभा : हरदा ने भाजपा पर साधा निशाना ! नारेबाजी देख, कही यह बात

भाजपा पर जमकर हमलावर हुए हरीश रावत, खूंट में जनसभा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने अपना…

  • भाजपा पर जमकर हमलावर हुए हरीश रावत, खूंट में जनसभा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस ने अपना चुनाव प्रचार जोर—शोर से शुरू कर दिया है। आज शुक्रवार को पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जन्मस्थली खूंट में एक आयोजित जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं जनसभा के दौरान मनोज तिवारी व बिट्टू कर्नाटक के समर्थक अपने—अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी करते भी देखे गये।

जनसभा के दौरान हरीश रावत ने जनता से पूर्ण बहुमत की सरकार देने की अपील की। उन्होंने भाजपा पर विधायक खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस को पूर्ण बहुमत चाहिए ताकि बीजेपी खरीद—फरोख्त न कर सके, नहीं तो बीजेपी 2017 की तरह सरकार को गिराने में माहिर है। जन सभा के दौरान अल्मोड़ा विधानसभा से पूर्व विधायक मनोज तिवारी और पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के समर्थकों ने अपने नेता के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। जिस पर हरीश रावत ने मंच से दोनों नेताओं के समर्थकों से शांत रहने का इशारा करते रहे।

इधर इस संबंध में मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि ऐसा अक्सर नेताओं के समर्थक भावनाओं में आकर अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करते रहते हैं, जो कि राजनीति में एक सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के मध्य समन्वय बनाया जाएगा। यह अच्छी बात है कि दोनों साथ चलने के लिए उत्सुक हैं।

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर सरकार पर जमकर हमला बोला। हरीश रावत ने कहा कि जनता ने जब भाजपा के हाथ में 2014 में सत्ता सौंपी। उस समय गैस का सिलेंडर 400 रूपये का था जो आज बढ़कर एक हज़ार का हो चुका है। वहीं खाने का तेल, पेट्रोल डीजल समेत आम लोगों के दैनिक जरूरतों की वस्तुओं में भारी इजाफा हुआ है। भाजपा सरकार में महंगाई के नये आयाम बने हैं। कहा कि मोदी सरकार द्वारा अपने कुछ पूंजीपति साथियों को फायदा पहुंचाने के लिए आम आदमी के घर में महंगाई रूपी डाका डाला जा रहा है। कहा कि 2017 में जब कांंग्रेस उत्तराखंड में पराजित हुई तब उत्तराखंड में बेरोजगारी दर डेढ़ प्रतिशत थी, परन्तु आज देश में उत्तराखंड बेरोजगारी में सबसे आगे खड़ा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि पौने पांच साल भाजपा ने युवाओं के रोजगार के लिए नहीं सोचा।

उन्होंने कहा कि यदि कांंग्रेस सत्ता में आयेगी तो सभी सरकारी विभागों में भरे पदों को पहले ही साल भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांंग्रेस सरकार में अठ्ठारह तरह की पेंशन देने और पेंशन बढ़ाने का काम उन्होंने अपनी सरकार में किया। उन्होंने कहा कि जो पेंशन वर्तमान भाजपा सरकार ने बन्द की है सत्ता में आने के बाद कांंग्रेस इन पेंशनों को फिर से चालू करेगी तथा इसकी राशि बढ़ाने का भी काम करेगी।

वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि हरीश रावत की पूर्ववर्ती सरकार में अल्मोड़ा विधानसभा में विकास के नये आयाम स्थापित हुए। विद्यालयों के उच्चीकरण, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या धन, गां—गांव तक सड़कों के अलावा सैकड़ों ऐसे कार्य हैं जो हरीश रावत सरकार में हुए, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार में सारे विकास कार्य बाधित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरीश रावत सरकार में इतने विकास के काम हुए जिनकों अल्प समय में मंच से गिनवाना आसान काम नहीं है। इस दौरान जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मंच से संबोधित करते हुए हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, सेवादल जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, सिकन्दर पवार, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र बोरा, एआई सीसी से आए भुवनेस साहू, ममता सिंह, राजेन्द्र बाराकोटी, दीप सिंह डांगी, यूथ जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, भूपेन्द्र भोज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *