HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा न्यूज : पत्रकार संघ ने तिरंगा फहराकर, कोरोना काल में अपनी...

किच्छा न्यूज : पत्रकार संघ ने तिरंगा फहराकर, कोरोना काल में अपनी ड्यूटी निभाने वाले पत्रकारों को दिया सम्मान

किच्छा। किच्छा पत्रकार संघ के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान पत्रकारिता तथा समाज सेवा के माध्यम से समाचार संकलन करने तथा जरूरतमंदों को मदद मुहैया कराने वाले स्थानीय पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नगर के बरेली मार्ग स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह से पूर्व सभी पत्रकारों ने सामूहिक रुप से ध्वजारोहण कर एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र खुराना तथा महामंत्री राजू सहगल ने कहा कि नगर के तमाम पत्रकारों द्वारा मार्च से चल रहे कोरोना काल के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर समाज सेवा के तमाम सराहनीय कार्य किए गए हैं, और जहां एक ओर आम आदमी लॉकडाउन के चलते अपने घर में सुरक्षित रहा, वहीं दूसरी ओर पत्रकारों ने तमाम संक्रमित क्षेत्रों में जाकर समाचार संकलन करते हुए समाज को अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराने का काम किया। इस अवसर पर मयंक त्यागी, मोनू चोपड़ा, राज सक्सेना, शिवम शर्मा, बब्बी जोशी, मोहम्मद यासीन, अब्दुल अली, लक्की मुंजाल, मनीष सीडाना, हर्ष तनेजा, वेद प्रकाश यादव, विशाल शर्मा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments