किच्छा न्यूज़ : राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

किच्छा। किच्छा तथा पुलभट्टा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश…

किच्छा। किच्छा तथा पुलभट्टा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन आज भी जारी रहा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुलभट्टा थाना अंतर्गत गोला पुल के निकट सांकेतिक धरना देते हुए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा गलफार कंपनी के खिलाफ रोष जताया।

ज्ञात हो कि कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराए जाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है और उनके द्वारा कई बार सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित कर क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द दुरुस्त किए जाने की मांग की जा रही है, बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। राज्य आंदोलनकारी पपनेजा ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण आम जनता को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा सबसे अधिक कठिनाई मरीजों को उपचार के लिए लाने तथा ले जाने में हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय रुद्रपुर, हल्द्वानी तथा बरेली आदि क्षेत्रों के गंभीर मरीजों को एंबुलेंस तथा निजी वाहनों से लाया तथा ले जाया जाता है, परंतु सड़क की बदहाल स्थिति होने के कारण मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त ना किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, गुड्डू तिवारी, अरुण तनेजा, अजय साहनी, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, पंडित अनिल शर्मा, नारायण बिष्ट, नासिर खान, रामकिशोर शर्मा, किशन लाल आहूजा, विनोद ठुकराल, गुरदास कालरा, राजेंद्र पपनेजा, पारस पपनेजा, रिक्की चावला, सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *