किच्छा न्यूज : कोरोना से बचाव को प्रशासन के साथ मैदान में उतरे रेड क्रॉस सोसायटी व व्यापार मंडल

किच्छा। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए तथा नियमों का सख्ती से पालन कराने में रेड क्रॉस सोसाइटी तथा व्यापार मंडल की टीम प्रशासन का…

किच्छा। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए तथा नियमों का सख्ती से पालन कराने में रेड क्रॉस सोसाइटी तथा व्यापार मंडल की टीम प्रशासन का सहयोग करेगी। लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने तथा जुर्माने की कार्यवाही को लेकर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में सोसाइटी पदाधिकारियों व व्यापार मंडल जनप्रतिनिधियों की एक बैठक मंडी समिति अतिथि गृह में संपन्न हुई। एसडीएम विवेक प्रकाश ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों वह सभी व्यापारियों से रेड क्रॉस सोसाइटी टीम का सहयोग करने की अपील की।

एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मोबाइल रेडक्रॉस टीम का गठन किया जाएगा और व्यापार मंडल द्वारा नामित प्रतिनिधि को साथ लेकर सोसाइटी की टीम नगर क्षेत्र में अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने का अधिकार भी मोबाइल रेडक्रॉस टीम को दे दिया है

तथा जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दुकान में 2 गज की दूरी बनाए रखने , मास्क पहनने तथा होम डिलीवरी से संबंधित पोस्टर आदि को दुकान पर चस्पा किया जाना अनिवार्य है व बाजार में आने वाले सभी ग्राहक व दुकानदारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा नियमों का पालन करना होगा। केयर ऐप के माध्यम से होम डिलीवरी को प्रचारित व प्रोत्साहित किया जाएगा।

रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला चेयरमैन डॉ ए के गुप्ता ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के माध्यम से तैयार किए गए जागरूकता वीडियो का प्रचार प्रसार कर बाहरी क्षेत्रों से आए चालक व परिचालक को सैनिटाइज एवं क्वॉरेंटाइन किए जाने की विधि का प्रचार प्रसार किया जाएगा। रेड क्रॉस सोसाइटी के नगर चेयरमैन अभिषेक सक्सेना सोनू ने बताया कि आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि व्यापार मंडल के एक नामित प्रतिनिधि को साथ लेकर टीम द्वारा

कार्यवाही की जाएगी तथा बगैर मास्क पहने बाजार में आने वाले व्यक्तियों से मोबाइल टीम द्वारा 100 रुपए का जुर्माना तथा दुकानदार द्वारा अपनी दुकान पर जागरूकता पोस्टर बैनर न लगाने की स्थिति में प्रथम बार 500 रुपए, दूसरी बार 2000 रुपए तथा तीसरी बार पकड़े जाने पर 5000 रुपए का सामाजिक जुर्माना वसूल किया जाए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर के तमाम क्षेत्रों में लगने वाले सब्जी तथा फल के ठेलों को उचित दूरी पर नगर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जुर्माने के माध्यम से वसूल की गई धनराशि का उपयोग व्यापार मंडल में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्केनर आदि के उपयोग में खर्च किया जाएगा। बैठक में जिला चेयरमैन डॉ ए के गुप्ता, नगर चेयरमैन अभिषेक सक्सेना सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार, व्यापार मंडल जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंस पाल, सचिव शिव कुमार मित्तल, जसपाल सिंह, देवनाथ सरकार, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज, डॉ चरण सिंह, नरेंद्र कनोडिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *