किच्छा न्यूज़ : गाय की हत्या करने के बाद मांस लेकर आरोपी तस्कर फरार, सांड को बचाया

किच्छा। नगर क्षेत्र में गौवंश पशुओं के मांस की तस्करी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। गौकशी में लिप्त लोगों द्वारा सुनसान…

किच्छा। नगर क्षेत्र में गौवंश पशुओं के मांस की तस्करी का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। गौकशी में लिप्त लोगों द्वारा सुनसान क्षेत्र के खेतों में गौवंश पशुओ की हत्या कर अवैध रूप से मांस की सप्लाई की जा रही है। सुबह तड़के तस्करों ने दो पशुओं को हत्या के लिए लाए जाने की सूचना पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच मौके पर मौजूद तस्कर लोगों को आता देख मौके से फरार होने में कामयाब हो गए, जबकि कांग्रेस नगर अध्यक्ष के प्रयासों से एक जीवित सांड को लोगों ने सकुशल बचा कर बरामद कर लिया, जबकि एक गाय की हत्या करने के बाद उसका मांस लेकर आरोपी तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है, जबकि जीवित मिले सांड को पुलिस प्रशासन द्वारा गौशाला भिजवाने की कार्यवाही की जा रही है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा ने बताया कि आज सुबह तड़के उन्हें सूचना मिली कि कुछ तस्करों ने 2 गौवंश पशुओं को काटने के लिए वार्ड 16 स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट खेत में लाया गया है। सूचना मिलते ही नगर अध्यक्ष तनेजा सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचने के लिए घर से निकल पड़े। इस दौरान तस्करों ने लोगों को अपनी तरफ आता देख आनन-फानन में मौके पर काटी गई गाय का मांस व अन्य औजार समेट कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

नगर अध्यक्ष तनेजा ने बताया कि गौवंश पशुओं की हत्या करने के लिए तस्करों ने खेत में एक गहरा गड्ढा खोदकर उसने काली राख भरी हुई थी, ताकि पशुओं की हत्या करने के बाद निकलने वाले खून तथा बेकार मांस को राख के नीचे दबा कर छुपाया जा सके। तनेजा के नेतृत्व में पहुंचे तमाम लोगों ने मौके पर वध के लिए लाए गए एक सांड को समय रहते सकुशल बचा लिया। लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बरामद जीवित सांड को बमुश्किल छोटा हाथी वाहन में लाद कर गौशाला भिजवाया गया। कांग्रेसी नेता तनेजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते किच्छा क्षेत्र गौकशी के अवैध कारोबार का गढ़ बना हुआ है और भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर तस्करों नर गौकशी का अवैध कारोबार कर बड़े पैमाने पर मांस की तस्करी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं को समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा गौकशी करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर बचाने का काम किया जा रहा है, जिससे नगर क्षेत्र में तस्करों के हौसले लगातार बुलंद है। उन्होंने कहा कि तस्करों द्वारा इंदिरा नगर, सिरौली कला, वार्ड 16 क्षेत्र में खाली पड़े खेतों तथा सब्जियों के खेतों में गौवंश पशुओं की हत्या कर मांस का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से गौ तस्करों तथा अवैध धंधे में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *