किच्छा। मामूली घटना के बाद दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम गऊघाट, थाना किच्छा निवासी बानो पत्नी इसरार अली ने कहा कि गत दिवस शाम करीब 5 बजे वह अपने पति इसरार अली, इरफान, चांद बी आदि रिश्तेदारों के साथ घर के बाहर खड़ी थी कि इसी दौरान पड़ोसी नन्हे अली पुत्र मासूम अली अपनी मोटर साइकिल से तेजी से गुजरा और बाइक से टकराने से उनके पति इसरार अली को चोट लग गई।

पीड़िता ने कहा कि चोट लगने के बाद इसरार अली द्वारा एतराज जताए जाने पर आरोपी नन्हे अली गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि कुछ ही देर में आरोपी नन्हे अली अपने साथ सददन, अफसर अली, अमानत अली, जाफर अली, आशिक अली, बड़का, आदिल, ताहिर अली, जाकिर, शमशाद आदि ने योजनाबद्ध तरीके से लाठी-डंडे, धारदार हथियार, तमंचे आदि से लैस होकर उनके घर पर हमला बोल दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना में प्रार्थनी सहित इरफान, छोटे, चांद बी आदि घायल हो गए। शोर होने पर तमाम लोगों ने मौके पर पहुंच कर बीच बचाव किया।

पीड़िता ने बताया कि बीच-बचाव के बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। पीड़िता ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा करने तथा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here