✒️काम छोड़कर भागे लोग, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

King Cobra in Almora more than 7 feet tall 

यहां एक निर्माणाधीन भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करीब एक 07 फुट लंबा किंग कोबारा फन फैलाये काम कर रहे लोगों को डसने को तैयार हो गया। इस नाग की भयंकर फुंकार को सुनकर लोगों के होश फख्ता हो गये और वहां मौजूद सभी लोग भाग खड़े हुए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद इस कोबरा को काबू में किया और सुरक्षित इसके प्राकृतिक आवास जंगल में जाकर छोड़ दिया।

अल्मोड़ा के इस निर्माणाधीन भवन में ऐसे छुपा था कोबरा

उल्लेखनीय है कि बरसात के सीजन में अकसर सर्प पानी भर जाने के बाद किसी सुरक्षित इलाके की तलाश में अपने बिलों से बाहर निकल आया करते हैं। ऐसे में कई बार इनका इंसानों से भी आमना-सामना हो जाया करता है। आज बृहस्पतिवार को भी अल्मोड़ा के सिकुड़ा बैंड में ऐसा ही एक वाक्या पेश आया। बता दें कि यहां एक होटल निर्माण का काम चल रहा है। इस कार्य में ठेकेदार सहित काफी संख्या में मजदूर लगाये गये हैं। आज दोपहर के वक्त जब निर्माण कार्य जोरों पर था, तभी एक दीवार के पीछे से विशाल कोबरा फल फैलाकर फुफकारने लगा। यह देख वहां काम कर रहे लोगों के होश फख्ता हो गये एवं सभी लोग काम छोड़कर कार्यस्थल से भाग गये।

Advertisement
सांप का रेस्क्यू करते वन विभाग के प्रशिक्षित

इसी बीच किसी अब्दुल नामक व्यक्ति ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन दरोगा भुवन लाल टम्टा व वन रक्षक किरन तिवारी मौके पर साजो-सामान के साथ पहुंचे और इस विशाल सर्प का रेस्क्यू किया। वन दरोगा के अनुसार करीबी सवा चार बजे इस सांप का काफी कठिनाई से रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित इसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि यह सांप करीब 7 से 8 फुट के बीच लंबा है और अत्यंत विषैली प्रजाति का है, जिसे लोग कोबरा, किंग कोबरा या नाग के रूप में जानते हैं।

यह भी जानिये

Some facts about the king cobra snake

यूं तो दुनिया में 25 हजार से अधिक सर्प प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन इनमें से कुछ अत्यंत विषैली होती हैं, जिनमें से एक किंग कोबरा सांप भी शामिल है। इनमें से किंग कोबरा अत्यंत जहरीला होता है, यह हर बार काटने पर ये लगभग 7ML जहर छोड़ता है, जो किसी भी इंसान की आसानी से जान ले सकता है। King cobra की आक्रमकता व निडरता के चलते लोग इसे सांपों का राजा भी कहते हैं। इनकी औसत आयु 09 साल होती है। किंग कोबरा कितने साल का होता है? किंग कोबरा का औसत आकार 10 से 12 फीट यानी, 3 से 3.6 मीटर तक हो सकता है। लोग 18 फीट तक लंबा किंग कोबरा देखे जाने तक का दावा करते हैं।

Cobra Snake Bite Treatment

✒️ सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि किंग कोबरा हो या अन्य कोई भी सांप, वह बिना कारण आपको नही डसेगा। अकसर सांप इंसानों को तब काट लेते हैं, जब वह किन्हीं कारणों से खतरा महसूस करते हैं अथवा कोई इंसान जल्दबाजी या लापरवाही में सांप को छू लेता है। दुर्भाग्य से यदि किसी को सांप डस ले तो सबसे पहला काम यही करना है कि आप तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच जाइये। किसी भी हालत में ओझा-तांत्रिकों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, क्योंकि केवल एक योग्य चिकित्सक ही बता सकता है कि सर्प ने कितना जहर छोड़ा है और उसके लिए क्या दवा दी जानी है।

✒️ जब तक आप निकटवर्ती अस्पताल नहीं पहुंच जाते तब तक सांप के डसने के स्थान को किसी कपड़े से जोर से बांध दीजिए, ताकि शरीर के अन्य हिस्सों में जहर को फैलने से रोका जा सके।

✒️ अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक से तुरंत मरीज को एंडीवेनोम लगवाने को कहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here