पंतनगर : 7 अक्टूबर से लगेगा किसान मेला, वैज्ञानिक सिखाएंगे खेती के नए गुर

पंतनगर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय किसानों के लिए 110वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन करने जा रहा है। मेले का शुभारंभ 7 अक्टूबर को होगा।…

पंतनगर। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय किसानों के लिए 110वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन करने जा रहा है। मेले का शुभारंभ 7 अक्टूबर को होगा। मेले चार दिनों तक चलेगा। जिसमें किसानों के लिए बीज, पेड़ पौधे, व कृषि के आधुनिक यंत्रों उपलब्ध रहेंगे।

किसान मेले व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन इस बार फिजिकल मोर्ड पर होने जा रहा है। जिसको लेकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। मेले का आयोजन 7 अक्टूबर से किया जाएगा। जो चार दिनों तक चलेगा। मेले का समापन 10 अक्टूबर को होगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

उत्तराखंड : कानपुर से आए थे बुजुर्ग भाई-बहन बदरीनाथ घूमने, लेकिन यहां गंगा में लगा दी छलांग – एसडीआरएफ और पुलिस टीम का तलाशी अभियान शुरू

पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति तेज़ प्रताप सिंह ने बताया कि मेले के लिए विश्विद्यालय के अधिकारियों संग बैठक हो चुकी है। मेला पहले की तरह भव्य नहीं होगा। मेले में कृषि से सम्बंधित ही स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में किसानों को मेले में बीज से लेकर पौधे व नए-नए कृषि यंत्र मिल सकेंगे। इसके अलावा वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखाये जाएंगे।

Uttarakhand Breaking : यहां हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, तीन घायल

गौरतलब है कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर द्वारा रवि ओर खरीब की फसल की बुआई से पहले किसानों के लिए किसान मेले का आयोजन करता है। जिसमें देश के कई राज्यों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी किसान मेले में शिरकत कर जानकारियां एकत्रित करते है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार मेले को भव्य रूप से नहीं किया जाएगा, मेले में सिर्फ कृषि संबंधित स्टॉल ही लगाए जाएंगे।

उत्तराखंड : एक बार फिर SSP तृप्ति भट्ट ने किए निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली तैनाती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *