बागेश्वर न्यूज : कोतवाली पुलिस ने किया युवक की मौत के जिम्मेदार डंपर चालक को गिरफ्तार

बागेश्वर। आरे बाईपास के समीप डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर…

दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

बागेश्वर। आरे बाईपास के समीप डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने उसकी गिरफ्तारी आरे बाइपास के नजदीक नीलेश्वर जाने वाले रास्ते से की गई है। आरोपी चालक अल्मोड़ा के हवालबाग, सोमेश्वर का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार भाटनीकोट निवासी दर्शन सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि 14 दिसंबर की शाम 4 बजे करीब वह अपने भाई भगत सिंह के साथ अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK04X 8595 से अपनी दुकान राज फ़ोटो स्टूडियो पिण्डारी रोड बागेश्वर से अपने घर भाटनीकोट जा रहा था। इस बीच आरे बाईपास के समीप डम्पर संख्या- UK02CA-0744 के चालक द्वारा तेज़ी व लापरवाही से टक्कर मारने जिस घटना में भगत सिंह को गंभीर चोटें आई, जिसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई।

उसी समय आरे बाईपास के पास ही वाहन संख्या UK 02 CA 4005 में सवार सुरेंद्र सिंह व मनोज गोस्वामी का उक्त घटना घायल हो गए। इस मामले को डम्पर संख्या- UK02 CA-0744 के चालक के खिलाफ चालक पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा डम्पर संख्या- UK02CA-0744 के चालक की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा उक्त डम्पर के चालक को काफी तलाश किया गया। टीम के अथक प्रयासों द्वारा डम्पर के चालक नवीन सिंह निवासी ग्राम पाखुडा थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र- 53 वर्ष को आज घटना के महज कुछ ही घंटों में नीलेश्वर को जाने वाले रास्ते मे आरे बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। टीम में उप निरीक्षक प्रह्लाद सिंह व कांस्टेबल अशोक पंवार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *