उत्तराखंड। आज एक पॉजिटिव कोविड—19 संक्रमित मिलने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो चुकी है, जबकि 24 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। आज 215 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 265 सैंपलों के रिपोर्ट आने का अभी भी इंतजार किया जा रहा है। वर्तमान में अलग—अलग अस्पतालों में 295 मरीज आईसोलेशन में रखे गये हैं। अलबत्ता मौजूदा हालातों को देखते हुए इतना ही कहा जा सकता है कि उत्तराखंड प्रदेश में हालाल अन्य प्रदेशों के मुकाबले काफी बेहतर हैं, लेकिन फिर भी चिंता मुक्त नही हुआ जा सकता है।